फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा पर FIR! फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। दरअसल, वर्मा ने एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक से 56 लाख रुपए लिए थे। इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के मालिक का पैसा नहीं लौटाया है। शिकायत के बाद वर्मा के खिलाफ तेलंगाना के मियापुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। करण जौहर का आज जन्मदिन फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अपनी फिल्मों से हर किसी को इमोशनल कर देते हैं. वह डायरेक्टर के साथ स्क्रीनराइटर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं. करण इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. उन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. करण जौहर का आज जन्मदिन है . करण के पिता चाहते थे कि उनका बेटा एक्टर बनें मगर करण ने अपना करियर डायरेक्शन में बनाया. नागिग एक्ट्रेस का डांस वीडियो वायरल नागिग 6' (Naagin 6) एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो हॉलीवुड गाने पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं. तेजस्वी के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस डांस वीडियो में तेजस्वी क्रॉप टॉप और शॉर्ट डेनिम स्कर्ट में नजर आ रही हैं. वैसे तो तेजस्वी का आपको हमेशा स्माइलिंग फेस ही नजर आता होगा और इस वीडियो में भी उनकी किलर स्माईल आपका दिल जीत लेगी. तेजस्वी के इस वीडियो को 4 लाख से अधिक बार देखा चा चुका है.