क्षेत्रीय
रविवार को ईद मिलाद उन नबी के मौके पर निकाले जाने वाला रिवायती जुलूस अब नही निकला जाएगा । आल इंडिया मुस्लिम तेव्हार कमेटी के राष्टीय अध्य्क्ष औसाफ़ शामीरी खुर्रम ने इसकी जानकारी दी । खुर्रम ने कहा कि अयोध्या मामले में आए फैसले के बाद यह निर्णय लिया गया है , हालांकि खुर्रम ने यह भी कहा कि माहौल शांत होने के बाद इस जुलूस को ज़रूर निकाला जायेगे ।