क्षेत्रीय
जल जीवन मिशन जागरूकता रथ को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से जिले के नल जल योजना वाले चयनित ग्रामों के ग्राम वासियों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की सतत आपूर्ति के बारे में बताया जाएगा। इस अवसर पर पीएचई के कार्यपालन यंत्री एमसी अहिरवार उपस्थित थे। जिले में जल जीवन मिशन के तहत 1032 ग्रामों में पेयजल पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में 290 गांवों में पेयजल प्रदाय किया जा रहा है।