1 कोरोना से मुक्त हुआ छिंदवाडा, फिलहाल कोई संक्रमित मरीज नही, लम्बे समय के बाद रविवार को केवलारी निवासी म्रतक किशनलाल के पिता रमेश इवनाती की जिला अस्पताल से हुई छुट्टी, कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल प्रबंधन ने करतल ध्वनि से उनका हौसला बढ़ायाओर 108 वाहन से घर भेजा।इस मौके पर जिला प्राशासन के अधिकारी मेडिकल कालेज के डीन सी एम एच ओ सिविल सर्जन ओर अस्प्ताल का स्टाफ मौजूद था। 2 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, नगर निगम आयुक्त राजेश शाही, एस.डी.एम. अतुल सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सुमन ने लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान कहा कि अभी जिले में एक भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव व्यक्ति नहीं है, फिर भी इस कोरोना वायरस से लंबी लड़ाई चलेगी । वर्तमान में जांच के लिये प्रतिदिन सैंपल भेजे जा रहे हैं तथा कब किस व्यक्ति की कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हो जाये, यह नहीं कहा जा सकता। लोगों की स्क्रीनिंग जारी है । इस बात को ध्यान में रखते हुये कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये चिन्हित किये गये अस्पतालों को अपडेट करना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिये कि जहां-जहां अतिरिक्त बेड की आवश्यकता या मांग है, उसे रोगी कल्याण समिति व नगर निगम से समन्वय कर इस माह के अंत तक अपडेट करें । कलेक्टर ने कहा अस्पताल में चिकित्सकीय उपकरणों की खरीदी में गुणवत्ता का विशेष ध्यान इस दृष्टिकोण से रखा जाये कि यदि भविष्य में भी कोई बड़ी बीमारी या फ्लू का संक्रमण फैलता है तो यह संसाधन उस समय भी काम में लिये जा सकें । 3 कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सतनूर में चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल ने आज सौंसर विकासखंड के ग्राम सतनूर में चैक पोस्ट का निरीक्षण कर यहां बनाये गये ट्रांजिट सेंटर का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । उन्होंने निर्देश दिये कि श्रमिकों को भोजन, पानी, हेल्थ चैकअप व उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने आदि में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो । इस दौरान एस.डी.एम. श्री ओ.पी.सनोडिया, एस.डी.ओ.पी. श्री एस.के.सिंग व तहसीलदार श्री अजय भूषण शुक्ला टी आई मनीष राज भदोरिया तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे । 4 जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि मनरेगा के तहत काम प्रगतिशील है । उन्होने बताया कि हमारेग्रामीण क्षैत्र में रह रहे मजदूरों को वहीं काम मिल सके इसको लेकर कार्य़योजना बनाई गई उन्होने बताया कि अभी तक 1 लाख 12 हजार मजदूर काम कर रहै है वहीं शासन के तरफ से मटेरियल औऱ लेबर का पेमेंट लगातार हो रहा है । 5 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने आज जुन्नारदेव में एकलव्य आदर्श विद्यालय में बनाये गये शेल्टर होम का निरीक्षण किया तथा वहां स्वास्थ्य संबंधी सुविधायें, श्रमिकों को भोजन, मनोरंजन व अन्य सुविधाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की । उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिये भविष्य में एकलव्य छात्रावास को तैयार रखने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये । उन्होंने जुन्नारदेव में गेहूं उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण भी किया तथा समिति प्रबंधक से किसानों को राशि भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की । 6 कोविड 19 के संक्रमण के प्रसार के रोकने के लिए काम कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों को व्हीकन लाईट लगाने की अनुमति दी गई है । आरटीओ अधिकारी छिंदवाड़ा ने बताया कि परिवहन विभाग के आदेशानुसार इसकी परमिशन दी गई है। 7 भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कलेेक्टर को पत्र लिखकर छिंदवाड़ा सिंचाई काॅम्पलेक्स में हुई आर्थिक अनियमितताओं की जांच की मांग की । इस संबंध में उन्होंने पूर्व में कार्यपालन यंत्री एवं अधीक्षण यंत्री को भी पत्र लिखा था लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिला । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना पदस्थ तत्कालीन अधिकारी पर निर्माण कंपनी को 500 करोड़ रूपये का भुगतान करने हेतु राजनैतिक दबाव बनाया गया लेकिन जब उस अधिकारी ने नियमानुसार न होने के कारण भुगतान करने से इंकार किया तो उस अधिकारी का तुरंत स्थानान्तरण कर पूर्व भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी को पदस्थ कर निर्माण कंपनी को भुगतान कराया गया । यदि भुगतान प्रक्रिया नियमानुसार हुई थी तो विभाग के पास शेष बचे 400 करोड़ रूपये का भुगतान क्यों नहीं किया गया और यह राशि लेप्स कर दी गई। क्रय की गई सामग्री किस साधन से परिवहन की गई इसकी भी कोई जानकारी नही दी गई । प्राप्त सामग्री की जांच एवं माप अन्य संभाग के अधिकारियों से करवाई गई । इसी प्रकार अन्य कई अनियमितताओं की जानकारी मिली है आज भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय झांझरी, योगेश सदारंग ने जिला कलेक्टर से मिलकर आवेदन सौपकर जांच करने का अनुरोध किया । 8 लॉक डाउन 4.0 के प्रथम दिन सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पार्षद गण एवं वार्ड कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार नगर के पांच वार्डों के गरीब परिवारों में राशन किट का वितरण किया। कांग्रेस जन ने अपने नेताओं के निर्देश पर आज वार्ड क्रमांक 18,19,20,21 और 26 में रहने वाले गरीब व जरूरतमंद परिवारों में 1500किराना किट का वितरण किया। इस सेवा कार्य में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, पंकज शुक्ला, अजय सिन्हा, सहित सभी वार्डों के कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। ब्रेक 9 कोविड 19 के चलते हर जिले मे लाक डाऊन की स्थिति बनी हुई हे इसके चलते अन्य जिलो मे फसे मजदूर जो आपने गन्तव्य निवास पर नही आ पा रहे हे जिन्हें शासन स्तर पर परिवहन कराकर अपने अपने जिलो मे भेजा जा रहा हे ।छिदवाडा़ जिले में लाये गये मजदूरो को शासन द्वारा समस्त सुविधा भी दी जा रही हे और लाए गए मजदूरोंको छिंदवाड़ा महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में सेल्टर किया गया आए हुए उन मजदूरों को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला इकाई के द्वारा पीने के पानी व भोजन का वितरण के साथ मास्क का वितरण भी उन मजदूरों को किया गया है 10 आरोग्य सेतु एप जिसकी विश्वनीयता के बारे में सरकार अथक प्रचार प्रसार कर रही है। उसके आंकड़ों पर छिंदवाडा की जनता का भरोसा डगमगा रहा है। दरअसल रविवार को छिंदवाड़ा जिले के आखिरी कोरोना पाजिटिव, के अंतिम चरण में निगेटिव आ जाने के बाद विदाई हो गई लेकिन आरोग्य सेतु एप अब भी पांच किमी के दायरे में एक पाजिटिव एवं दस किमी के दायरे में दो पाजिटिव दिखाते हुए सावधानी बरतने के लिए निर्देश दे रहा है। जिससे लोगों में अब भी भ्रम की स्थिती बनी हुई है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि रविवार को विदा हुए रमेश इवनाती और 28 अप्रैल को विदा हुए जितेन्द्र उइके ने पाजिटिस के रूप में अपनी इंट्री की थी वहीं अब भी पाजिटिव शो कर रहा है। 11 राष्ट्रीय सेवा योजना के मध्य प्रदेश क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक ए एस कबीर एवं राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ आर के विजय के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार डेनियल सन डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने कोविड-19 कोरोनावायरस जागरूकता अभियान अंतर्गत महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफड़े के मार्गदर्शन में एनएसएस के स्वयंसेवकों के एंड्राइड मोबाइल फोन पर आई गॉट दीक्षा ऐप डाउनलोड कराया। इसमें युवाओं को प्रशिक्षण के द्वारा मास्क बनाने का प्रशिक्षण, स्वयं को संक्रमित होने से किस प्रकार बचाएं इसकी जानकारी दी जा रही है। 12 मोहखेड विकासखण्ड के ग्राम लिंगा में बढ़े हुए बिजली के बिल के विरोध और बिल माफ करने के लिए विधुत कार्यालय में कलेक्टर के नाम से ज्ञापन दिया गया । इस अवसर पर विजय चौधरी जी पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक छिंदवाड़ा, विजय गावंडे अध्यक्ष क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी लिंगा, रघुवीर मोहनेअध्यक्ष क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी बिसापुर , आदि उपस्थित रहे। 13 जरूतमंदो को सहायता प्रदान करने के लिए मोहखेड तहसीलदार दिनेश उइके एंव पूर्णिमा खंडाइत ने बैंठक ली। बैंठक में तहसीलदार उइके ने समस्त जनप्रतिनिधियों ने जरूतमंदो को राहत पहुचाने आर्थिक मदद सहयोग की अपील की । इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने पूरा सहयोग प्रदान किए जाने की बात कही। 14 मुख्यमंत्री शिवराज सिंग चौहान के गृह जिले सीहोर में खबर कवरेज के दौरान हुई मारपीट के विरोध में तहसील हर्रई के पत्रकारों ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री के नाम तहँसीलदार को ज्ञापन सौपा। अध्यक्ष केसरी सराठे, सचिंव सहजाद खान सहित सुभाष गुप्ता ,मोहन नेमा, रजनीश श्रीवास्तव,मोनू रजक , राजकुमार साहू, लक्ष्मी प्रसाद साहू सहित मप्र मीडिया संघ के सदस्य उपस्थित रहे। 15 रामाकोना मे क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी एवम नगर कांग्रेस कमेटी रामाकोना द्वारा संयुक्त रूप से बिजली के बड़े हुवे बिलो के विरोध में कलेक्टर के नाम मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत मंडल केंद्र रामाकोना के अभियंता सलीम शेख को ज्ञापन सौपा गया। क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन सोपते हुवे यह बताया बिजली विभाग द्वारा बिजली का बिल माफ नही किया जाता है तथा बिजली काटी जाती है तो कांग्रेस कमेटी द्वारा आंदोलन किया जाएगा। 16 छिंदवाड़ा में समय पर रैक नहीं लोड करवा पा रहे लेवर एवं ट्रांसपोर्ट इंचार्ज निमेश नायडू की कार्यप्रणाली का निरीक्षण करने पहुंचे प्रशासिनक अफसरों ने जल्द रैक लोड करने के निर्देश के साथ देरी के कारणों का निराकरण किया। उल्लेखनीय है कि रैक लोड करने के लिए दो सौ से अधिक लेबर होने के बाद भी देरी हो रही थी। सोमवारकी देर शाम निगम आयुक्त राजेश साही और एसडीएम अतुल सिंह ने निरीक्षण किया और रैक लोड करने के लिए दस बजे रात का और समय देते हुए जल्द रैक लादे जाने के सख्त निर्देश दिए। 17 जगदलपुर मे एयरटेल कंपनी मे कार्य कर रहे छिन्दवाडा के युवक की एक्सीडेंट मे पैर टूटने पर लॉक डॉउन में जब कोई सहायता नही मिली तो उसने अपनी टीचर से सम्पर्क किया। टीचर किरण सोनी,ने पूर्व सभापति अभिलाष गौहर और जोनल रेल्वे सदस्य शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर से अपने पूर्व छात्र के लिए मदद मांगी, सत्येंद्र ठाकुर ने छत्तीसगढ की राज्यपाल अनुसुईया उईके से सम्पर्क किंया तो पीड़ित रंजीत यादव के पास मदद पहुची और उसका आपरेशन करवाया गया साथ ही और छिंदवाड़ा अपने घर आने के लिये उचित प्रबंध करवाया। पीड़ित रंजीत यादव, संतोष पटेल, किरण सोनी ने राज्यपाल अनुसुईया उईके का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि समःय पर मदद नही मिलती तो पैर ही कट जाता। ब्रेक 18 अखिल भारतीय वारकरी मंडळ-महाराष्ट्र राज्य के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरुवर्य प्रकाश महाराज बोधले की मंशा पर ग्राम रामाकोना के नवोदय दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष, अखंड हरिनाम सप्ताह तथा श्री एकनाथ महाराज षष्टि सप्ताह समिति के संचालक वसंत महाराज पोपटे को अखिल भारतीय वारकरी मंडल मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का जिलाध्यक्ष बनाया गया। 19 जिले की अंजनी पुत्र सेवा समिति चांद के द्वारा आज लगभग 1000 भूखे मजदूरों को भोजन करवाया । छिंदवाड़ा बाईपास पर, इन लोगों को खाने के पैकेट, पीने का पानी, छोटे बच्चों के लिए बिस्किट के पैकेट का वितरण किया। समिति के सदस्य का विशेष सहयोग रहा। 20 शहर के जिम संचालको द्वारा शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिम को खोलने की अनुमति मांगी है जिसको लेकर शहर के सभी जिम संचालकों ने आज कलेक्ट्रेट पहुचकर ज्ञापन सौंपा । 21 सोमवार की साम गांधी गंज खदय तेल व्यापारियों द्वारा दिनदयाल रसोई में 41000/- रुपए की राशी सहयोग रूप अशोक तिवारी , एसडीएम अतुल सिंग एवं नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही की उपस्थित मे दी गयी ...व्यापारियों की तरफ़ से छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला , आशु तोश डागा एवं खदय तेल व्यापारी अध्यक्ष संजय जैन , सहित अऩ्य इस पुनीत कार्य में उपस्थित थे । 22 रविदास समाज के लोगो ने आज कलेक्ट्रेट पहुचकर ज्ञापन सौंपा । समाज के सदस्यों का कहना है कि उनके समाज के लोगो को लाकडाउन के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है औऱ उनके उपर आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है जिसको देखते हुए समाज ने कलेक्टर से कुछ समय के लिए इन लोगो को काम करने की अनुमति मांगी है। 23 सांसद प्रतिनिधि अधिवक्ता दौलत सिंह ठाकुर का जन्मदिन सेवा दिवस के रुप मे मनाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी नवीन साहू,केन्द्र शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर,भाजपा नेता परमाल रघुवंशी,भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष संतोष पटेल द्वारा गरीबों को राशन किट वितरित की गई। 24 विद्युत कनिष्ठ अभियंता अधिकारी को ज्ञापन दिया। बिजली बिल के बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन सोपा है। उन्होंने कहा अब तक घरेलू व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 98 रुपए का बिजली बिल आता था किन्तु अब उन्हें 1000 रुपए से 3000 रूपएं का बिजली बिल आ रहा है। बिल ना भरने पर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। कोरोना जेसी ख़तरनाक महामारी के चलते लॉकडाउन है जिसके चलते बढते बिलो का भुगतान करवाना असंभव है। कांग्रेस कमेटी ने मांग की है व्यावसायिक तथा कृषि उपभोक्ताओ के बिजली बिल माफ करे साथ ही लॉकडाउन तक किसी के भी घर के कनेक्शन ना काटे जाए। अन्यथा कांग्रेस कमेटी द्वारा आंदोलन किया जाएगा। 25 शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था हमारा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इस संकट के समय में कोरोना वायरस जैसी भयावह बीमारी से बचने एवं मानव शरीर का इम्यूनिटी पावर यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भरतादेवा रोड एस.ए.एफ.कॉलोनी में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गिलोव,तुलसी,कालीमिर्च, चिरायता,शुंठी आदि से निर्मित क्वाथ कोरोना वायरस से लड़ने में मदद कर सकता है इसीलिए समिति ने काढ़ा का वितरण किया। क्षेत्रीय लोगो ने इस काढ़े का सेवन किया एवम् कालोनीवासियों ने संस्था सदस्यों को साधुवाद प्रदान किया 26 लॉकडाउन के चलते गांव और शहर में शांति होने के कारण और वायु प्रदूषण कम होने के कारण जंगल से पशु पक्षी शहर की तरफ दिखाई दे रहे हैं। शोरगुल कम होने के कारण जंगल से अब पशु पक्षी खुलेआम भ्रमण कर रहे हैं । इतने वर्षों बाद गिद्धों का एक बड़ा झुंड गांव के किनारे खेत पर एक मरे हुए जानवर का शिकार कर वह अपना भोजन कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि सालों बाद ऐसा नजारा देखने को मिला है अब बड़े पक्षी मोर. बाज. गिद्ध. चील. चीतल(हिरण) एवं अन्य जीव हमारे गांव के खेतों पर नजर आ रहे हैं।