राष्ट्रीय
27-Feb-2023

अग्निपथ स्कीम को चुनौती! अग्निपथ स्कीम को चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं खारिज अग्निपथ स्कीम को चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं खारिज दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को अग्निपथ स्कीम को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा- सरकार के फैसले में दखल देने की कोई वजह नहीं दिखती इसलिए सभी याचिकाएं खारिज की जाती हैं। सिसोदिया को CBI आज कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली शराब नीति केस में रविवार को गिरफ्तार किए गए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI आज कोर्ट में पेश करेगी। CBI ने रविवार को सिसोदिया से 8 घंटे पूछताछ की थी। मेघालय और नगालैंड में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। दोनों राज्यों की 60 में से 59 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। 9 बजे तक मेघालय में 12.06% और नगालैंड में 17.17% वोट डाले जा चुके हैं। इन दोनों राज्यों में चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (27 फरवरी 23) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा गिरकर 59000 से नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 150 अंक से ज्यादा टूटा है। ये 17300 के करीब कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और केवल 7 में तेजी है। छात्राओं को पढ़ने से रोकने के लिए जहर दिया जा रहा ईरान में छात्राओं को पढ़ने से रोकने के लिए जहर दिया जा रहा है। इस बात का खुलासा डिप्टी हेल्थ मिनिस्टर यूनुस पनाही ने किया है। उन्होंने कहा- घोम शहर में नवंबर 2022 के बाद से रेस्पिरेटरी पॉइजनिंग के सैंकड़ों मामले सामने आए हैं। उनका कहना है कि स्कूलों में पानी को दूषित किया जा रहा है जिससे छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत आ रही है।


खबरें और भी हैं