कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा सांसद निधि से क्रय किये गये एडल्ट वेंटीलेटर और दो बाईपेप मशीन की खरीदी में अनियमितताओं की शिकायत पर जांच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर एडल्ट पोर्टेबल वेंटीलेटर तत्काल प्रभाव से वापस करते हुये संबंधित विक्रेता को भविष्य के लिये सचेत किया गया है तथा जिस सामग्री की मांग की गई है, वहीं सामग्री देने के निर्देश दिये गये हैं । निर्देश का पालन नहीं करने पर संबंधित के विरूध्द भविष्य में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । गोबर के कंडे की राख से भूख मिटाने वाला समाचार वायरल होने के बाद प्रशासन जहा बुजुर्ग महिला पुनिया बाई के घर पहुचकर उनके राख खाने की जांच की। जिसमे राख से मंजन करने की बात का खुलासा हुआ। और खुद अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पंचनामा कर सभी के बयान सहित बुजुर्ग के भी बयान लेकर जांच की गई थी इसी के साथ इस अफवाह के पीछे नगर पालिका के सफाई अधिकारी रवि चौधरी का नाम सामने आने पर अनुविभागीय अधिकारी के अनुमोदन पर नगर पालिका मुख्य अधिकारी नवनीत पांडेय द्वारा रवि चौधरी के निलम्बन का अनुमोदन के लिए कलेक्टर के पास भेज दिया। कोरोना से संघर्ष कर रहे जिले में अफवाह फैलाने पर यह सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें सफाई के मुख्य अधिकारी को कलेक्टर द्वारा निलंबित कर दिया गया है। बता दे कि जांच अधिकारी तहसीलदार मनोज चौरसिया ने जांच रिपोर्ट कलेक्टर के पास भेज दी थी। निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने उपार्जन केन्द्रों में पीने के पानी, छाया एवं सोसल डिस्टेंसिंग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री शर्मा ने बताया कि दस उपार्जन केन्द्रों में से अधिकतर बेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा ही तैयार किए गए हैँ अब तक करीब 237 कृषकों ने कुल 3360 क्विंटल ही गेहूं बेचा है। कृषकों को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल और जिले की बेटी सुश्री अनुसुईया उईके महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुये भी जिले की सुध लेना नहीं भूली हैं। कोरोना से लड़ रहे जिले और कोरोना योद्धाओं के लिये राज्यपाल सुश्री उईके ने 40 पीपीई किट भेजीं। इन किटों का वितरण ओम साईं मल्टीपर्पस वेलफेयर सोसायटी के द्वारा किया गया। राज्यपाल सुश्री उईके ने सोसायटी के अध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर के मोबाइल से सिविल सर्जन डॉ पी गोगिया से बात भी की। उन्होंने डॉ गोगिया से कोरोना को लेकर जिले की स्थिति, रणनीति, आगामी तैयारियों और कोरोना योद्धाओं की आवश्यकताओं की भी जानकारी ली। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी राज्यपाल सुश्री उईके द्वारा दीनदयाल रसोई के लिये एक लाख की सहयोग राशि दी जा चुकी है। इस अवसर पर नगरनिगम आयुक्त शाही जी,एस डी एम अतुल सिंह जी,आर टी ओ सुनील शुक्ला जी,सिटी एस पी अशोक तिवारी जी उपस्थित थे जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा तिवारी ने गत दिवस पांढुर्ना नगर में भोजन वितरण के नाम पर भाजपा द्वारा की गई ओछी राजनीति की निंदा करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वाले भाजपाइयों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर त्वरित एवं समुचित कार्यवाही की जावे।श्री तिवारी ने बताया कि पंजाब सेवा समिति पांढुर्ना द्वारा प्रतिदिन लगभग 1865 गरीब मजदूरों को पंजाब भोजन का वितरण किया जा रहा था इस बीच नगर पालिका परिषद पांढुर्ना ने इस कार्यक्रम को हथिया लिया कि भोजन के पैकेट न.पा. पांढुर्ना द्वारा वितरित किये जायेंगे। न.पा. अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने भोजन वितरण के लिये भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी विवेक साहू को आमन्त्रित किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये भाजपा अध्यक्ष दो वाहनों में अपने साथियों के साथ पांढुर्ना पहुंचे नुविभागीय दंडाधिकारी छिंदवाड़ा अतुल सिंह द्वारा जानकारी दी गई है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये आम जन के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन की स्थिति में कुछ आवश्यक सुबह के समय दूधवाले एवं पेपर वाले रोज की तरह समय दूध एवं पेपर घर-घर पहुंचाएंगे । साथ ही समस्त मेडिकल स्टोर रोज की भांति खुले रहेंगे और पशु आहार की दुकानें प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। थोक सब्जी मंडी पूर्णत: बंद रहेगी। गाँधीगंज स्थित थोक किराना की दुकानें प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक ही खुली रहेगी। इस दौरान इन थोक किराना दुकानों से केवल फुटकर किराना व्यापारियों को किराना का सामान का विक्रय किया जाएगा। जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के संबंध में जारी मीडिया बुलेटिन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप मोजेस ने बताया कि अभी तक विदेश से भ्रमण कर जिले में 134 यात्री आये हैं, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है जिसमें विदेशी व्यक्तियों को छोडकर होम क्वारेंटाइन किये गये 52 व्यक्ति शामिल हैं जिसमें सिंगोडी में 30 एवं कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास छिन्दवाडा में 22 है । अभी विदेश से लौटे 31 यात्री जिले में नहीं आये हैं। जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 20 हजार 60 यात्री आये हैं। इन सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिया गया है । जिले में 130 व्यक्तियों का होम क्वारेंटाइन पूर्ण हो चुका हैं और 4 मरीज हॉस्पिटल में आईसोलेशन में भर्ती हैं प्रमुख सचिव भोपाल द्वारा कोरोनावायरस को लेकर पूरे मध्यप्रदेश की वीडियो कॉलिंग का आयोजन किया गया था जिसमें छिंदवाड़ा जिले से भी कलेक्टर एसपी दीन जिला पंचायत सीईओ सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस की जानकारी देने के लिए उपस्थित हुए एवं लाभ डाउन संबंधी समस्त जानकारियों को प्रमुख सचिव के सामने रखी भारतीय रेल द्वारा 25 मार्च से 14 अप्रैल तक भले ही कांउन्टर से रिजर्वेशन बन्द कर दिया गया हो लेकिन ऑनलाइन के माध्यम से 14 अप्रैल के बाद के रिजर्वेशन शुरू थे। जिसके कारण सैकड़ो की संख्या में पेंचवेळी फ़ास्ट पैसेंजर और पातालकोट एक्सप्रेस से आने जाने के आरक्षण हुए। लॉक डॉउन के दूसरे फेज में भी जब रेल नहीं चली तो पैसा टिकट का ही रिफण्ड किया जा रहा है। जबकि ऑनलाइन बुक करने में 15 से 20 रुपए तक का चूना यात्रियों को प्रत्येक टिकट पर बिना यात्रा किये ही लग गया। पिछले दिनो 10 अप्रैल को इटारसी से छिंदवाड़ा 120 रूपये की टिकट के 138 रुपए देने के बाद जब रेल नही चली तो रेलवे सिर्फ 120 रुपये वापस करेगा। लेकिन अभी तक वापस नही किया। बता दे कि 14 अप्रैल को लॉक डॉउन बढ़ने की घोषणा के बाद टिकट कैंसिल हो गईं, लेकिन रिफण्ड 17 तक नही आया वही इस बार रेलवे अब ऑनलाइन रिर्जवेशन करने से भी बच रहा है मंडी में लगेगा सेनेटाईजर टनल, फिर उसमें से गुजर कर लोग करेंगें मंडी में काम। कुसमेली कृषि उपज मंडी में 21 अप्रैल से काम शुरू होने वाला है। यहां व्यापारी तो आएंगे ही साथ ही किसान, हम्माल, तुलावटी, मंडी कर्मचारी, और ट्रकों के ड्राइवर व हेल्परों की भी मौजूदगी रहेगी ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग एक बड़ी चुनोती रहेगी, उससे भी बड़ी चुनोती सेनेटाईजर टनल से हर किसी को निकालने की होगी । क्योंकि मंडी प्रबन्धन अब तक अपने मुख्य गेट तक नही बनवा सका है। इन दिनों करीब एक सप्ताह से शहर के वार्ड 24, के सोनपुर बस्ती, पी आवास और सारसवाडा में बिजली सप्लाई में काफी रुकावट आ रही है।बिजली बंद होती है और 3 से 5 मिनट में आ जाती है । परंतु यह इतनी बार होता है कि रहवासी परेसान हो जाते हैं। शुक्रवार की सुबह 9 बजे से बिजली हर आधे घण्टे में 5 मिनट के लिए बन्द हुई और यह क्रम 12 बजे तक चला। 12 बजे बन्द हुई तो 3 घण्टे बाद आई। गर्मी में बिजली की आंख मिचौली घर मे लॉक डॉउन के कारण बन्द लोगो की परेशानी बढ़ा रही है। बताया जा रहा है पी एम आवास और सोनपुर की बिजली 48 किमी दूर सोनाखार फीडर से आती है। जिसके कारण बीच मे ग्रामीण अंचलों के फाल्ट से परेशानी बढ़ जाती है। लाक डाउन के दूसरे चरण में आम जनता अपनी दैनिक जरूरतों की आपूर्ति करने में अब परेशानी महसूस करने लगी है घर का सिलेंडर अचानक खत्म हुआ और गैस एजेंसी ने होम डिलीवरी करने से इंकार कर दिया तब मजबूरन में लोगों को एक बाइक से दो लोग बैठकर निकलना पड़ा लेकिन रास्ते में पुलिस विभाग अपनी ड्यूटी करने के चक्कर में होने और परेशानी में ला दिए घर से निकल कर सत्कार तिराहा तक आ चुके बाइक सवार को पुलिस ने रोका उनमें से एक को उतारकर गैस की टंकी को कंधे में रखकर एजेंसी तक ले जाने के लिए कहा । बता दें कि यह नियम सिर्फ बाइक में गैस टंकी ले जाने वालों के लिए बना दिया गया खातों से पैसे निकालने की जद्दोजहद में लोग कोरोना के खतरे को भूलते जा रहे है। गाँधीगज के एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में , सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते लोग दिखे। वे लोग मुह तो बन्द किये हुए थे लेकिन 2 मीटर के दायरे में 4 से 5 लोग एक साथ बैठे हुए दिखे।न तो यहां पुलिस व्यवस्था बनाते दिखी एयर न ही ग्राहक सेवा केन्द्र प्रबन्धन में अपने कर्तव्य को निभाया। लॉक डॉउन का नुकसान लोगो को सब्जियों की दोगुनी कीमत देकर भी चुकाना पड़ रहा है। प्रसाशन इनकी कीमतों को नियंत्रित करने में असफल हो चुका है। दरअसल जब गुरैया सब्जी मंडी जाकर दामो की जानकारी की तो कई सब्जियो के तीन गुणे दाम ठेले वालो और फुटकर दुकानदारों द्वारा वसूले जा रहे है। आलू को छोड़ दे तो प्रायः सभी सब्जियो के दाम आम मध्यम वर्गीय के जेब से बाहर हो चुके है। थोक में 11 रुपये किलो प्याज फुटकर में 25 रुपये किलो, 10 रुपये किलो गिलकी भिंडी फुटकर में 30 रुपये किलो, बेच रहे है। शहर वासियो को यदि सब्जी लेना है तो इन्ही ठेला वालो से ही लेना होगा। इन दिनों करीब एक सप्ताह से शहर के वार्ड 24, के सोनपुर बस्ती, पी आवास और सारसवाडा में बिजली सप्लाई में काफी रुकावट आ रही है।बिजली बंद होती है और 3 से 5 मिनट में आ जाती है । परंतु यह इतनी बार होता है कि रहवासी परेसान हो जाते हैं। शुक्रवार की सुबह 9 बजे से बिजली हर आधे घण्टे में 5 मिनट के लिए बन्द हुई और यह क्रम 12 बजे तक चला। 12 बजे बन्द हुई तो 3 घण्टे बाद आई। गर्मी में बिजली की आंख मिचौली घर मे लॉक डॉउन के कारण बन्द लोगो की परेशानी बढ़ा रही है। बताया जा रहा है पी एम आवास और सोनपुर की बिजली 48 किमी दूर सोनाखार फीडर से आती है। जिसके कारण बीच मे ग्रामीण अंचलों के फाल्ट से परेशानी बढ़ जाती है। न्नारदेव बी एस एन एल नेटवर्क दोपहर 2:00 बजे से बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा l लॉक डाउन के दौरान क्षेत्र की जनता को मोबाइल नेटवर्क की अत्यंत आवश्यकता रहती है lनेटवर्क बंद होने से लोगों के जरूरी काम प्रभावित हुए वहीं मीडिया सहित कई कार्य प्रभावित रहे। जिन्हें जानकारी थी उन्होंने दूसरे आपरेटरो का सहारा लेकर काम किया । बी एस एन एल का टोटल नेटवर्क दोपहर 2:00 बजे से सबा 5 बजे तक पूरी तरह ठप था कोरोना के प्रति जागरूक करने गांव-गांव करा रहे दीवार लेखन मोहखेड़ विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम स्तर पर जन अभियान परिषद जनजागरूकता लाने दीवार लेखन कर आम लोगों को लगातार प्रेरित कर रहा है मध्यप्रदेश में सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली टीम जन अभियान परिषद इस भीषण महामारी से आम नागरिक को जागरूक कर उन्हें शोषल डिस्टैंस तथा आवश्यक सावधानी बरतने के लिए प्रेरित कर रही हैं मोहखेड़ विकास खण्ड के ब्लॉक समन्वयक भवानी कुमरे ने बताया कि उनकी पंचायत स्तर पर गठित लगभग 40 समितियों के माध्यम से लगातार निशुल्क स्लोगन तथा जन जागरूकता कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर चला रही है। उन्होंने बताया कि हमारी टीम आम नागरिकों को जागरूक करने लगातार काम कर रही है तथा शासन से प्राप्त आदेशानुसार भी लगातार कार्य करेगी कोरोना संक्रमण से उत्पन्न इन हालातों में कई कई दिनों से जो रिक्शा चलाने वाले हैं ठिलिया चलाने वाले हैं मजदूरी करने वाले हैं जो रोज कमा कर रोज खाते से उनके परिवार में खाने को लेकर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया जिसको देखते हुए पंजाब सेवा ( झंग ) सेवा समिति छिंदवाड़ा ने उनकी मदद करने के लिये रोजमर्रा की आवश्यक खाद्य सामग्री जिस में तेल, दाल,शक्कर,मसाले, नमक चाय पत्ती, नहाने का साबुन कपड़े धोने का साबुन सर्फ ,पेस्ट का एक पैक बनाकर वितरित किया जिस में पुण्य कार्य के लिए पंजाबी समाज के वरिष्ठजनो, पंजाबी महिला कार्यकारिणी, पंजाबी युवा कार्यकारिणी समाज के सभी परिवार के द्वारा तन मन धन सहयोग दिया । जिस से समाज ने 7 लाख रुपये एकत्रित कर समाज के कार्यकारिणी सभी वरिष्ठ जनों के युवाओं के द्वारा स्वयं श्रम कर 1500 पैकेट बनाए गए एवं वितरित किए गए परार्थ समिति ने पातालकोट के ग्रामो में किया सामाग्री का वितरण तामिया- स्वयंसेवी परार्थ समिति ने पातालकोट के ग्राम हर्राकछार,चिमटीपुर,रातेड़,घानाकौड़िया में खाद्य सामाग्री किट का वितरण किया गया। संमिति के रामदास नागरे धारासिंह डेहरिया ने बताया कि परार्थ समिति प्रमुख मंजिरी चांदे के मार्गदर्शन में पांच ग्रामो में गर्भवती ,धात्री महिलाओं अतिकुपोषित बच्चो, रोजगार के लिए पलायन करने काले ग्रामीण परिवारों वृद्धजनों वाले परिवारों को भोज्य सामाग्री की 55 किट वितरित की गई इस किट में गुड़ फल्लीदाना,चना,साबुन आलू साबुन तेल मसाला सहित अन्य सामाग्री शामिल है। परार्थ समिति तामिया द्वारा जनभागीदारी से स्थापित खाद्यान्न बैंक के लिए 5 किट तहसीलदार रत्नेश ठवरे को सौंपी। वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट मे ""प्रयास"" (जीने की नई सोच) सामाजिक संघठन सौंसर द्वारा प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार सामाजिक दुरी के नियम का पालन करते हुए अति दुर्गम , पहुँच विहीन क्षेत्र तहसील सौसर के ग्राम पिपरधरी में जरुरतमंद लोगो को दैनिक उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है।संवाददाता ने बताया कि प्रयास संगठन हमेशा से ऐसे ही सामाजिक कार्य करता रहा और भविष्य में भी इसी प्रकार मानव सेवा एवम् सामाजिक कार्य करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।