क्षेत्रीय
03-Mar-2020

1 मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में एडीएम राजेश शाही को डेढ़ सौ से अधिक शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने अपनी शिकायतों का आवेदन दिया। अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही ने विभिन्न आवेदनों के संबंध में संबंधित अधिकारियों से तुरंत फोन पर चर्चा कर प्रकरण की वास्तविक जानकारी भी ली और निर्देशित किया कि तत्परता के साथ समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण करें। इस दौरान अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। 2 नगर निगम में होने वाली जनसुनवाई इस बार कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली ने की जनसुनवाई में तकरीबन दर्जनों लोग समस्याओं को लेकर पहुंचे । इस दौरान शक्कर मिल टेकरी के वासियों ने आरोप लगाए कि लगातार जनसुनवाई में शामिल होने और आवेदन देने के बावजूद भी उन लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है । इसके साथ ही मोबाइल टावर की अनुमति न दिए जाने को लेकर वार्ड 38 के रहवासियों ने मांग की । 3 छिन्दवाड़ा में अचानक हुई बारिश और आंधी की वजह से जिले के मोहखेड़ सहित आसपास के क्षेत्रों में फसले पृरी बिछ गई । इस बेमौसम हुई बारिश से किसानों की गेहूं सहित अन्य फैसले पूरी चौपट हो गई है ।मोहखेड़ निवासी किसान की सात एकड़ की फसल एक झटके में बरबाद होगई । किसान के माथे पर चिंता की लकीरें खीची हुई उन्हें अब मुआवजे की आस है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारी सर्वे करवाकर शासन स्तर पर उचित मुआवजा की बात कह रहे है। 4 मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी विवेक अग्रवाल ने अपनी समस्याओं को लेकर पहुचे पीड़ितों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान एक प्रकरण की सुनवाई के दौरान एसपी ने जब एक बुजुर्ग महिला से यह कहकर सबको चकित कर दिया कि माँ में तुम्हारे बेटे जैसे हूँ तुम घबराओ नही । आपके मामले में पूरी कार्रवाई करुगा एसपी की यह बात सुन बुजुर्ग महिला की खुशी का ठिकाना नही रहा। 5 ठेका प्रणाली पर बैठकी बाजार वसूली दुकानदारों के लिए मुसीबत बनते जा रही है दरअसल, ठेकेदार द्वारा छोटे व्यापारियों से दुगनी राशि वसूल की जा रही है । मंगलवार को ऐसे दर्जनों दुकानदार हाथों में रसीद लेकर नगर निगम पहुंचे। उनका कहना है कि मनमाना पैसे ना देने पर ठेकेदार द्वारा दुकान उठाने की धमकी दी जाती है , उन्होंने निगम अधिकरी से मांग की है कि ठेकेदार के खिलाफ निगम उचित कार्रवाई करें । 6 मार्च महीने में सीआरएस हो सकता है, जिसके बाद छिंदवाड़ा से नागपुर तक के रेल सफर का रास्ता साफ हो सकता है। मंगलवार को नागपुर से आए एडीआरएम वायएच राठौर ने चर्चा के दौरान इसके संकेत दिए हैं उन्होने बताया कि मार्च माह के अंतिम सप्ताह में यदि कोई अति आवश्यक कार्य आ भी गया तो अपै्रल माह में हर हालत में सीआरएस हो जाएगा। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा से नागपुर ब्राडगेज ट्रेन परिचालन में सिर्फ भंडारकुंड से भिमालगोंदी तक के 20 किमी के इंस्पेक्शन ही रोड़ा बना हुआ है। मंगलवार को रूटीन निरीक्षण में स्टेशन इंपू्रवमेंट ग्रुप के एडीआरएम वायएच राठोर के साथ, सीनियर डीसीएम केवी रमन्ना, सीनियर डीएसओ आरजे शर्मा, डीएसटीई धर्मेंद्र कुमार, एईई आईके लोहिया, एवं डीईएन एके सिंह छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होने स्टेशन की साफ सफाई से लेकर समस्याओं तक का जायजा लिया। इस दौरान दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे के जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने अधिकारियों से स्टेशन परिसर में ध्वज लहराने के साथ साथ, फुट ओवर ब्रिज, माता निर्मला देवी के सांकेतिक बोर्ड एवं वाईफाई के रेंज बढ़ाने की मांग की। 7 शासन के नए फरमान से आक्रोशित संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ ने प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शोभित श्रीवास्तव ने बताया कि वार्षिक मूल्यांकन पत्रक को आधार बनाकर जबरदस्ती संविदा कर्मचारियेां को निकालने की तैयारी की जा रही है। इसलिए उन्होने एपीआर एवं वार्षिक अनुबंध प्रथा के विरोध में अवकाश एवं ज्ञापन सौंपा ।


खबरें और भी हैं