ग्राम पंचायत टाकाबर्रा में सामुदायिक स्वछता परिसर का किया गया लोकार्पण लांजी का किला प्रथम व कान्हा राष्ट्रीय उद्यान ने पाया दूसरा स्थान उत्साह के साथ ग्रामीणों ने किया संत रविदास समरसता संदेश यात्रा का स्वागत विकास पर्व के अंतर्गत शासन के आदेशनुसार बालाघाट विकासखंड के ग्राम पंचायत टाकाबर्रा के ग्राम खर्राकोना में 3 लाख 44 हजार रुपये के लागत से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया गया साथ मे सी सी रोड नाली निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया गया मप्र पुरातत्व पयर्टन एवं संस्कृति बोर्ड के दिशा निर्देश अनुसार जिले में पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इसके लिए पहले सुबह १० बजे से लिखित परीक्षा ली गई। इसमें करीब २०० टीमों के लगभग ६०० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम में ३-३ सदस्य (विद्यार्थी) शामिल थे। दोपहर बाद मूल्याकंन के परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें छह टीमें निकलकर सामने आई। सभी को टूरिज्म स्पॉट के नाम दिए गए थे। संत रविदास जी के विचारों एवं संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बालाघाट से २५ जुलाई को प्रारंभ हुई समरसता संदेश यात्रा ने तीसरे दिन आज २७ जुलाई को कटंगी एवं तिरोड़ी तहसील के ग्रामों का भ्रमण किया और शाम को अंबा माई से सिवनी जिले में प्रवेश किया। कटंगी एवं तिरोड़ी तहसील के ग्रामों में समरसता यात्रा के प्रवेश करने पर ग्रामीणों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया और चरण पादुका का पूजन किया।यात्रा के प्रभारी एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार के नेतृत्व में यह यात्रा २६ जुलाई की शाम को कटंगी पहुंची थी । पुलिस थाना लामता में आने वाले आगामी त्योहारों को लेकर नायाब तहसीलदार तेज लाल धुर्वेटी.आई.पी एस डामोर सरलामता सरपंच हुलासमल कोचर एवं गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में आयोजित की गईइस बैठक में आने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर विशेष चर्चा की गई लामता नगर मे आवारा जानवर को गौशाला में भेजे जाने पर चर्चा की गई मणिपुर घटना को लेकर जहां संसद में गतिरोध जारी है वहीं सड़को पर भी इसको लेकर विभिन्न संगठन विरोध दर्ज कर रहे है। मणिपुर घटना को लेकर लगातार विरोध सामने आ रहा है। २७ जुलाई को राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने मणिपुर में हिंसा के बीच महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाये जाने की लोकतंत्र को शर्मनाक करने वाली घटना को तीखा विरोध किया राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने मणिपुर घटना सहित आदिवासियों के साथ हो रहे शोषण अन्याय और अत्याचार को लेकर भी अपनी आवाज बुलंद की मध्यप्रदेश सेवानिवृत शिक्षक संगठन द्वारा ६ सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि म.प्र.राज्य कर्मचारियों के बराबर ४२ प्रतिशत डीए के बराबर पेंशनरों को भी ४२ प्रतिशत मंहगाई राहत माह जनवरी २०२३ से दिया जाये म.प्र.एवं छत्तीसगढ़ राज्य के बीच पुर्नगठन राज्य की धारा ४९ (६) को तत्काल प्रभाव से विलोपित किया जायें जो पेंशनरों के लिये बाधक बनी हुई है रुपझर थाना अंतर्गत ग्राम गोदरीटोला में गत रात जब महिला पार्वती तेकाम सो रही थी उसी समय उसे हाथ में दर्द जैसे महसूस हुआ। जिसके बारे में उसने घर पर सूचना दिया घर वाले ने देखा तो उन्हें सर्प के दांत जैसे निशान दिखाई दिए उसके पश्चात उन्होंने देखा तो बिस्तर में एक कॉमन करैत सर्प उन्हें दिखाई दिया जिसके बाद वहां हडक़ंप मच गई और उन लोगों के द्वारा झाड़.फूंक करने के लिए लोगों को बुलाया गया। जिन्होंने अपना झाड़.फूंक कर समय व्यतीत किया जिससे २७ जुलाई की सुबह ४.३० बजे महिला की जान चली गई