खेल
05-Nov-2019

1 अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें से 10 टीमों को सीधे प्रवेश दिया गया है. बाकी छह टीमों ने क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेलकर टी20 वर्ल्ड कप 2020 में जगह बनाई है. 2 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीगों में शामिल इंडियन प्रीमियर लीग में बड़ा बदलाव करने की योजना बना रही है. बोर्ड लीग के अगले सीजन में श्पावर प्लेयरश् का नियम लाने पर विचार कर रही है. इस नियम के तहत टीम मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म के बाद खिलाड़ी को बदल सकती हैं. 3 भारतीय कप्तान विराट कोहली दिन ब दिन और ज्यादा प्रसिद्ध होते जा रहे हैं. डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफार्म सेमरश की रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में पहले तीन स्थानों पर लगातार दूसरे साल तीन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा है. खास बात यह कि यह सर्च 2018 के मुकाबले 2019 में डेढ़ गुना बढ़ गया. 4 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है. आईसीसी और बीसीसीआई ने अपने खास अंदाज में इस खिलाड़ी को सलाम किया. बीसीसीआई ने कोहली का पुराना वीडियो शेयर किया है. वहीं, आईसीसी ने उनके कुछ खास रिकॉर्ड की याद दिलाकर उन्हें असाधारण करार दिया है. 5 बिना विदाई मैच खेले संन्यास लेने वाले युवराज सिंह ने एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति पर निशाना साधा. युवराज सिंह ने कहा, ‘निश्चित तौर पर हमें बेहतर चयनकर्ताओं की जरूरत है.


खबरें और भी हैं