क्षेत्रीय
21-Apr-2023

महिला को सांप ने काटाजिंदा सांप लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल पांडूरना विकासखंड के अंतर्गत ग्राम घोगरी साहनी निवासी महिला संध्या पति धनराज कबरेती को आज खेत में काम करते वक्त एक सांप ने काट लिया। परिजन महिला को उपचार के लिए पांडूरना सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन इस बीच अस्पताल में स्टाफ और डॉक्टर उस वक्त डर गए जब परिजन ने उस साँप को भी अस्पताल में ला लिया जिसने महिला को काटा था। डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ की समझाइश के बाद परिजनों ने साँप को बाहर जंगल में ले जाकर छोड़ा। चाँद दिखा शनिवार को होगी ईद रमजान का शुक्रवार को 29वां रोजा रखा गया । शुक्रवार को ईद के चांद का दीदार होने के बाद अब शनिवार को ईद मनाई जाएगी। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिम कमेटी के सदर निशादउद्दीन खान (रूमी पटेल) ने बताया कि चांद नजर आने पर ईदुल फित्र की नमाज पांच स्थानों पर अलग-अलग समय पर अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि ईदुल फित्र की नमाज जामा मस्जिद गोलगंज और नूरी मस्जिद ऊंटखाना में सुबह 7:30 बजे बड़ी ईदगाह में 8 बजे और छोटी ईदगाह में सुबह 8:30 बजे तथा रिसाला मस्जिद में सुबह 9 बजे अदा की जाएगी। इस बीच ईद के त्यौहार के चलते बाजार में खासी रौनक दिखाई दी। पुलिस ने पकड़ी आईपीएल का सट्टा पांडूरना में पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने ₹24330 की राशि और एक लैपटॉप सहित चार मोबाइल बरामद किए। जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. बारिश और ठंडक से मटके का व्यापार ठंडा अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले में मटके की जमकर बिक्री होती है लेकिन इस बार गर्मी के सीजन के शुरुआती दिनों में ही बारिश होने और मौसम में ठंडक आने करने के कारण मटके बेचने वाले कुम्हार निराश हैं। कुम्हारों का कहना है कि इस बार मौसम में ठंडक होने के कारण अपेक्षाकृत मटके बिक नहीं पाए हैं। जल प्रदाय सभापति ने ली बैठक जल प्रदाय विभाग के सभापति प्रमोद शर्मा के द्वारा आज नगर पालिक निगम पानी टंकी दीनदयाल पार्क में गर्मी के मद्देनजर शहर में जल सप्लाई को लेकर विभाग की बैठक ली गई। जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश अधीनस्थ कर्मचारियों को दिए। सभापति प्रमोद शर्मा ने बताया कि गर्मी में जल प्रदाय विभाग शहर में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखेगा नागरिकों को कोई दिक्कत नहीं होगी। भाजपा कार्यालय में बैठक भाजपा कार्यालय में आज भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के द्वारा संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ली गई इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा शहर की 24 ग्राम पंचायतों के भाजपा युवा प्रकोष्ठ की नियुक्तियां की है। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा द्वारा यह नियुक्तियां की गई है। अंबेडकर जयंती में शामिल होंगे कमलनाथ और नकुल नाथ भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर की 132 जयंती के अवसर पर कांगेस अनुसूचित जाति विभाग एवं अनुसूचित जाति समरसता मंच के संयुक्त तत्वाधान में अंबेडकर जयंती मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ के साथ कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे उक्त संबंध में आज पदाधिकारियों के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था। संचार तथा संकर्म स्थाई समिति की बैठक जिला पंचायत सभा कक्ष में आज संचार तथा संकर्म स्थाई समिति कि बैठक आयोजित हुई जिसमें समिति के पदाधिकारियों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार और विभागीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में पीडब्ल्यूडी और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई. ब्रह्मसमाज धूमधाम से मनाएगा भगवान परशुराम जयंती परशुराम जयंती के अवसर पर ब्रह्मसमाज के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें परशुराम वाटिका में भगवान परशुराम की विशेष पूजा अर्चना के साथ ब्रह्म समाज के द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा ब्रह्म समाज महिला मंडल के द्वारा भी समाज के भवन में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। सिंगोड़ी में पार्श्वनाथ जिनालय का वार्षिक महोत्सव सिंगोड़ी में श्री पार्श्वनाथ जिनालय का तीन दिवसीय 7 वां वार्षिक महोत्सव विविध अनुष्ठानों के साथ भक्ति भाव पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर श्रीजी में साथ मां जिनवाणी का भव्य चल समारोह निकाला गया जिसमे त्यागी व्रती बहनों सहित पूरे देश से बड़ी संख्या में जैन बन्धु सम्मिलित हुए। विजयनगर के जुआ फड़ पर पुलिस की रेड देहात थाना अंतर्गत विजय नगर बर्रा में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस की रेड पड़ते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों के पास से २८ हजार रुपए से अधिक की राशि बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि विजय नगर बर्रा में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तैयार कर मौके पर भेजी गई जहां अरुण चरपे महुआ टोला प्रीतम सिंह प्रियदर्शनी कॉलोनी सहित अली गुलाबरा चेतराम चौरे जैतपुर सुजीत मिनोटे विजयनगर बर्रा हारजीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 28 हजार १०० रुपए बरामद कर सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। सोमाढाना में पकड़ाई 60 लीटर शराब देहात थाना पुलिस इन दिनों जुआरियो सटोरियों और शराब का अवैध रूप से कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को पुलिस टीम ने सोमाढाना में छापामार कार्रवाई करते हुए 60 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनिमय के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोमाढाना निवासी राम पिता संतोष सोमकुंवर नामक युवक अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने जब उसके घर पर दबिश दी तो भीतर चार कुप्पियों में भरी 60 लीटर कच्ची शराब मिली है। 2 बाइक चोर पकड़ाए कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व वाहन चैकिंग का अभियान चलाकर चार वाहन चोरों को पकडक़र दो चोरी की बाइक बरामद की थी। इन्हीं आरोपियों से पूछताछ में कोतवाली पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों को जिसमें अतुल पिता नरेश टेटवर तथा तथा अजय साहू उमरेठ को पकड़ा है। इनके कब्जे से चोरी के 7 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।


खबरें और भी हैं