क्षेत्रीय
18-Sep-2019

1 सप्ताह भर की कमाई गंवाने के बाद हो रहा है पंजीयन । जी हां ,इस साल से कृषि उपज मंडियों में काम करने वाले हम्मालों को कियोस्क सेंटर जाकर पंजीयन करवाना पड़ रहा है। पंजीयन का खर्च इतना है ,कि उनकी सात दिनों की कमाई ही खर्च हो जा रही है। दरअसल, इस साल कियोस्क सेंटर से पांच साल के लिए पंजीयन हो रहा है, जिसके लिए 235 रुपए जमा करवाए जा रहे हैं। इसमें कियोस्क सेंटर अलग से चार्ज भी करता है। इससे भी अधिक मंहगा इनका वह चरित्र प्रमाण पत्र पड़ रहा है जिसमें सौ रुपए के स्टाम्प में शपथ पत्र भरवाकर सौ रुपए से ही नोटरी से सर्टिफाइड करवाना पड़ता है। इसके बाद सौ रुपए का चालान बनवाकर संबंधित थाने जाकर चरित्र प्रमाण पत्र लेना होता है। इन सब प्रक्रिया में तीन-चार दिन तो लग ही रहे हैं, साथ ही. करीब 6-7 सौ रुपए भी खर्च हो जा रहे हैं। गौरतलब है कि इसके पहले कृषि उपज मंडी से ही सिर्फ 10 रुपए में साल भर के लिए पंजीयन हो जाता था। हम्माल तुलावटी प्रतिनिधि सुनील डेहरिया ने बताया कि हम्मालों को वैसे भी इस साल हड़तालों और बंदी के कारण काफी नुकसान हुआ है। और इन दिनों मंदी भी है और तीन रुपए बोरी मिलने के कारण उन्हे 50 से 100 रुपए ही मिल पा रहे हैं। उन्होने मंडी समिति को पंजीयन आसान और सस्ता करने की मांग की है । 2 संविलियन के लिए जिला शिक्षा विभाग में पहुंचे अध्यापकों को अपनी फाइलें जमा करवाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। दरअसल, अध्यापक संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन की काउंसलिंग में शामिल होने के लिए बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय में करीब ढाई सौ शिक्षक पहुंचे। जिन्हे जरुरी दस्तावेज पूरे करके फाइलें जमा करनी थी। जिसके लिए जिला शिक्षा विभाग के सभागार में दो टेबल लगा दी गई थी । इसके अलावा और कोई व्यवस्था नहीं थी। जहां डीईओ आफिस में व्यवस्था बिगड़ी थी, वहीं छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले अध्यापक खुद ही भीड़ का हिस्सा बन गए थे। न कोई क्रम था, न कोई कतार। बस जिसे जहां मौका मिल रहा था वहीं घुसकर अपनी फाइलें जमा कर एंट्री करवाने में जुटा हुआ था। 3 रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई के संबंध में फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। बुधवार की सुबह पातालकोट एक्सप्रेस के समय अधिकारियों ने स्टेशन, वेटिंग रूम और ट्रेन में बैठे यात्रियों से सफाई के संबंध में फीडबैक लिया। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार यात्रियों से भी स्वच्छता के संबंध में फीडबैक लेना है और पातालकोट एक्सप्रेस के समय करीब दर्जन भर यात्रियों के फीडबैक लिए गए। 4 एक तरफ जहां रेलवे प्रबंधन स्वच्छता पर यात्रियों से फीडबैक ले रहा है, वहीं रेलवे मेडिकल स्टाफ के कर्मचारी रेलवे कालोनी में रहने वाले लोगों को जनजागरण के माध्यम से कचरा, पेटी एवं डोर टू डोर रिक्शे में ही डालने का संदेश दे रहे हैं । रेलवे के फूड सेफ्टी आफिसर एच पी गुप्ता ने बताया कि लोगो को गंदगी नहीं फैलाने की जानकारी दी जा रही है, जिसमें यह भी बताया जा रहा है कि रेलवे की भूमि में गारबेज और कचरा फेंकने पर 5 हजार रुपए तक का जुर्माना निर्धारित है। जिसके लिए निर्देश दो माह पहले एजीएम ने जारी कर दिए है। बुधवार के स्वच्छता अभियान में रेलवे चिकित्सक डॉ यतेन्द्र डे और अन्य मेडिकल स्टाफ ने बैनरों ,पोस्टरों के द्वारा जनजागरण अभियान चलाए। 5 गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। दोपहर करीब एक बजे जुन्नारदेव क्षैत्र से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट के सामने जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। यूनियन को देखते ही पुलिस बल ने गेट को बंद कर उन्हे बाहर रोक दिया। तब तक बाहर सडक पर भी वाहनों का जाम लग गया। जानकारी मिलने पर एसडीएम अतुल सिंह एवं तहसीलदार महेश अग्रवाल पहुंचे और उन्होने गोड़वाना स्टूडेंट यूनियन से मांगो का ज्ञापन लिया। ज्ञापन देने के बाद यूनियन स्थानीय पोला ग्राउंड में पहुचकर आम सभा में तब्दील हो गया। 6 खेतले समय स्कूली बच्चे किसी बडी दुर्घटना का शिकार न हो इससे पहले नगर निगम की टीम ने विधा निकेतन स्कूल परिसर में बने जर्जर भवन को बुधवार को जमीदोज कर दिया, गौरतलब है कि जिस जर्जर भवन को गिराया गया है वह हिंदी प्रचारिणी समिति का है। वर्तमान में इस भवन का कोई उपयोग नहीं है वर्षो पुराना होने और वर्तमान में हो रही तेज बारिश से इस भवन के गिरने का खतरा बना हुआ था। 7 सदाचार,संस्कारों से सुसज्जित,वात्सल्य पूर्ण व्यवहार के साथ सभी को सम्मान देते हुए विनम्रता पूर्वक जिन शासन की मंगल प्रभावना के लिए अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन छिंदवाड़ा के समर्पित सेवा भावी युवा प्रदेश ही नहीं देश की शान हैं । यह मार्मिक उदगार पर्वाधिराज दसलक्षण महापर्व पर्युषण पर मंगल प्रवचनों के लिए दिल्ली से पधारी विदुषी ब्रह्मचारणीय बहन राजकुमारी दीदी ने विदाई के समय व्यक्त किये। 15 दिवसीय प्रवास के दौरान राजकुमारी दीदी के श्रीमुख से 30 प्रवचनों को सुनने का लाभ स्वाध्यायी समाज को मिला । फेडरेशन के संरक्षक डॉ.के.सी.जैन,सुरेन्द्र पंकज,ऋषभ शास्त्री,सचिव दीपकराज जैन,सुनील जैन,विवेक जैन,पीयूष जैन,सुमितराज जैन,विशाल शास्त्री,विकास जैन,परमानन्द जैन,सुदीपराज जैन के साथ महिला मंडल एवं अन्य सदस्यों ने विदाई दी।


खबरें और भी हैं