बगैर हवा तूफान के ही गिरी पानी टंकी. हो गए टुकड़े टुकड़े कबीर साहेब का मनाया गया प्रकटोत्सव नगर में निकाली रैली सिक्ख धर्म के पांचवें गुरू अर्जुन देव जी की शहादत को किया याद मीठे शरबत का किया वितरण किरनापुर तहसील से लगभग एक किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत वारा के हेटी टोला में जहा पानी टंकी नहीं होने से सोलर पैनल से चलित ३०००० लीटर वाली पानी टंकी जनवरी २०२३ में फाउंडेशन सहित लगाया गया हैं. महज ४ महीनों में ही बगैर किसी आंधी तूफान के पानी टंकी गिरकर कई टुकड़ों में विभाजित हो गई . वही सोलर प्लांट भी जमीन से चिपक कर लगाया गया है जिससे सोलर प्लांट में बरसात का पानी नमी गंदगी चिपकना भी तय है आश्चर्य की बात तो यह है कि क्षतिग्रस्त हुई पानी टंकी से कुछ दूरी पर ही मुख्य मार्ग में लगभग २० साल पूर्व सोलर प्लेट सहित पानी टंकी लगाई गई पानी टंकी अभी तक चल रही है . सदगुरू कबीर एकता जिला बालाघाट के तत्वाधान में ४ जून को जिला स्तर पर कबीर साहेब का प्रकटोत्सव (जयंती) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह ८.३० बजे बूढ़ी आईटीआई के पास कबीर साहेब का ध्वजारोहण किया गया व तत्पश्चात रैली निकाली गई। . सिक्ख समाज के पांचवे गुरू अर्जुन देव का शहीदी दिवस सिक्ख समाज द्वारा ४ जून को मनाया गया। इस अवसर पर श्री गुरूसिंघ सभा व सिक्ख समाज और सिक्ख युथ फेडरेशन द्वारा शीतल जल व मीठे शरबत का वितरण नगर के गोंदिया रोड नये राममंदिर के सामने वितरण किया गया। नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा नगर में चलाए जा रहे विशेष महास्वच्छता अभियान के नौवें दिन वार्ड नं १ के सभी गली मोहल्लों और माता मंदिर वाली गलियों में नालियों एवं सड़को की साफ सफाई का कार्य सुबह से चला । स्वच्छता कर्मियों द्वारा नालियों और सड़कों की साफ सफाई के बाद वार्डवासियों ने उनका धन्यवाद किया साथ ही नपा परिषद का आभार व्यक्त किया । विगत रात्रि विधायक निवास पर कक्षा १० वी एवं १२ वी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर मैरिट में आने वाले छात्र छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन एवं जिला कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । जिसमे जिले भर से आए प्रतिभावान विद्यार्थियों एवम वर्ष २०२३ की संघ सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित बालाघाट जिले की पल्लवी बेलवंशी का सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा की कक्षा १० वी और १२ वी में मेरिट लिस्ट में आने वाले विद्यार्थियों और संघ सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपनी सेवा देने जा रही हमारी बेटी ने प्रदेश सहित देशभर में अपने नाम के साथ परिवार और पूरे बालाघाट जिले का नाम रोशन किया है ।