राष्ट्रीय
19-Mar-2021

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंता बढ़ाने वाली हो चुकी है। यहां गुरुवार को 25,833 नए संक्रमित मिले। देश में कोरोना महामारी आने से लेकर अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। एक दिन में इतने मरीज किसी भी राज्य में नहीं मिले हैं। इससे पहले महाराष्ट्र में 11 सितंबर को 24,886 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी। तब से यह आंकड़ा टॉप पर था। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 39,643 केस आए, 20,338 मरीज ठीक हुए और 155 ने जान गंवाई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 19,141 की बढ़ोतरी हुई। देश के लिए आपनी जान की कुर्बानी देने वाले सैनिकों की पत्नियों के साथ कैसा बर्ताव हो रहा है, यह खुलासा संसद की स्थाई समिति की रिपोर्ट से हुआ है। इसमें यह चैंकाने वाली बात सामने आई है कि शहीद की विधवा को सेना में नौकरी देने का ऑफर होने और रक्षा सेवाओं से लेकर स्टाफ सलेक्शन बोर्ड के कठिन इम्तिहान पास करने के बावजूद उनमें से कई को नौकरी नहीं दी जा रही है। कहा जाता है कि वैकेंसी नहीं हैं। संसदीय समिति ने कहा कि सेना में अधिकारियों के स्तर पर अनेक पद खाली हैं और ऐसे में शहीदों की उन विधवाओं को नौकरी से वंचित रखना चैंकाने वाला है। पूणा में जनधन खाता खुलवाने के नाम पर करीब 80 लोगों से ठगी की मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब लिंबायत के संजयनगर में रहने वाले 21 लोगों को जीएसटी का नोटिस मिला। इन सभी लोगों को एक लाख से लेकर 2.58 करोड़ रुपए तक चुकाने को कहा गया है। नोटिस मिलने वाले लोगों को यह तक पता नहीं है कि उन्हें यह नोटिस क्यों भेजा गया है और आगे करना क्या है। ये सभी यहां गरीब तबके के लोग हैं। पूणा पुलिस स्टेशन में पीडि़तों ने अर्जी देकर शिकायत दर्ज कराई है। सोनीपत कोर्ट के बाहर बंदी वैन में कुख्यात बदमाश अजय उर्फ बिट्टू को कांस्टेबल महेश ने 3 गोली मार दीं। गंभीर रूप से घायल बिट्टू को पीजीआई रोहतक से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश बिट्टू को रोहतक से पेशी पर लाया गया था। कांस्टेबल महेश सुरक्षा में तैनात था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, महेश ने गैंगस्टर रामकरण बैंयापुर से 50 लाख रु. की सुपारी लेकर प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया। इस वारदात के 7 मिनट बाद ही इसी गैंग के 7 बदमाशों ने बिट्टू के पिता कृष्ण को गांव बरोणा में गोलियों से भून दिया। कृष्ण की मौके पर मौत हो गई। यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी की क्लीनचिट के बाद यूरोपियन देश जल्द ही एस्ट्राजेनेकी-ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन से वैक्सीनेशन शुरू करने की तैयारी में हैं। यूरोपियन देशों ने कहा कि स्पेन, पुर्तगाल, नीदरलैंड्स, जर्मनी, इटली, फ्रांस, लात्विया, लिथुआनिया और साइप्रस समेत कई देशों में जल्द ही इस वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू होगा। वहीं, आयरलैंड और स्वीडन में हालात का रिव्यू करने के बाद इस पर फैसला लेंगे। पाकिस्तान की स्वात घाटी। इस घाटी का नाम सुनते ही जेहन में सबसे पहले आतंकवाद, चरमपंथ और तालिबान जैसे शब्द आते हैं, लेकिन अब यहां शांति है। 11 साल बाद इस वैली में पर्यटकों की आहट सुनाई दे रही है। स्वात में 100 से ज्यादा मठ और मंदिर पुराने वैभव में लौट रहे हैं। इटली से आए पुरातत्वविदों की टीम ने डायनामाइट से उड़ाई बुद्ध की प्रतिमा को मूल रूप दे दिया है। इटली सरकार ने इस घाटी को संरक्षित करने के लिए 20 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। नासा का 1.35 लाख करोड़ रुपए की लागत वाला स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट (मेगारॉकेट) नवंबर में लॉन्च होने वाला है। उससे पहले इसकी कोर स्टेज की टेस्टिंग हो रही है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी 8 मिनट के लिए इसके चारों आरएस-25 इंजन को चालू कर रही है। यह टेस्टिंग मिसीसिपी स्टेट में स्टेनिस स्पेस सेंटर में हो रही है। इससे पहले यह टेस्टिंग अलग-अलग कारणों से टाली गई थी। दरअसल, नासा बगैर इंसान के चंद्रमा पर जाने की तैयारी कर रहा है। इस मिशन का नाम आर्टेमिस है। भारत ने इंग्लैंड को चैथे टी20 मैच में मात देकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. लेकिन, इस मैच के दौरान श्सॉफ्ट सिग्नलश् के नियम को लेकर बवाल मच गया. भारतीय पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर इस नियम का शिकार बने. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस नियम की आलोचना की है. कोहली ने कहा कि मैदानी अंपायर के पास श्मुझे नहीं पताश् का ऑप्शन क्यों नहीं होता है. अगर आप घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह समय बेहतर साबित हो सकता है। एक तरफ होम लोन की ब्याज दरें तो सस्ती हैं ही दूसरा आपको घर भी इस समय आपके बजट में मिल सकता है। ग्लोबल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट कंपनी नाइट फ्रेंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में घरों की कीमतें पिछले साल के मुकाबले 3.6त्न कम हो गई हैं। घरों कीमतें बढने की लिस्ट में 56 देशों को शामिल किया और इनमें भारत सबसे निचले पायदान यानी 56वें पायदान पर है। शेयर बाजार में शुरूआती गिरावट के बाद खरीदारी है। बीएसई सेंसेक्स 134 अंकों की बढ़त के साथ 49,350.92 पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान इंडेक्स दिन के सबसे निचले स्तर 48,586.93 तक भी पहुंचा। इंडेक्स में 30 में से 18 शेयरों में बढ़त है।एनटीपीएस के शेयर में सबसे ज्यादा 3ः बढ़त है। निफ्टी इंडेक्स भी 31 पॉइंट ऊपर 14,589.10 14,531.95 पर कारोबार कर रहा है।


खबरें और भी हैं