1 किसान आंदोलन से जुड़े 250 ट्विटर अकाउंट सस्पेंड भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 250 ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है. इन अकाउंट पर फर्जी और भड़काने वाले ट्वीट्स व हैशटैग चलाने के आरोप हैं. 2 बजट 2021 -पेट्रोल पर 2.5 डीजल पर 4 रुपए एग्री सेस वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश किया। सरकार ने पेट्रोल पर 2.5 रुपए और डीजल पर 4 रुपए एग्री सेस का प्रस्ताव रखा है। यह 2 फरवरी से लागू हो जाएगा। इसमें बेसिक एक्साइज ड्यूटी और स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी घटा दी गई है। 3 नई ट्रेनों की घोषणा नहीं इस बार के बजट में ट्रेन से सफर करने वालों के लिए कुछ खास नहीं था। एक भी नई ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं की गई। रेलवे कर्मचारियों को लेकर भी वित्त मंत्री कुछ नहीं बोलीं। हां, मेट्रो ट्रेन के विस्तार पर फोकस जरूर रहा। 4 इस साल के बजट से सार्वजनिक परिवहन की बढ़ेगी - अमित शाह सदन में पेश हुए बजट की जमकर तारीफ हो रही है। बजट को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस आत्मनिर्भर भारत के बजट में 18000 करोड़ रुपये की राशि सार्वजनिक बस परिवहन के लिए आवंटित की गयी है। इससे देशवासियों की यात्रा सुगम हो गई है। जिससे सार्वजनिक परिवहन की गुणवत्ता बढ़ेगी और ऑटोमोबाइल सेक्टर का विकास होगा और रोजगार सृजन भी होगा। 5 वित्त मंत्री का किसानों को बड़ा तोहफा, मिलेगा 16.5 लाख करोड़ का कृषि लोन- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 में किसानों को एक और बड़ी सौगात दी है। बजट में सरकार ने कृषि लोन की लिमिट को बढ़ा दिया है। सरकार ने इस बार किसानों को 16.5 लाख करोड़ तक लोन देने का लक्ष्य तय किया है। बजट में सरकार ने पशुपालन, डेयरी और मछली पालन से जुड़े किसानों की आमदनी बढ़ाने पर फोकस किया है। 6 आत्मनिर्भर भारत के मिशन को मिलेगी मजबूती: PM मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में बजट पेश किया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट नए भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला बजट है. बजट देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव लाएगा, साथ ही युवाओं को कई मौके देने का काम करेगा. 7 लोगों के हाथों में पैसा देना भूली सरकार- राहुल गांधी मोदी सरकार के बजट 2021 को लेकर विपक्षी दलों ने तीख़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार लोगों के हाथ में पैसा देना भूल गयी है और उसकी योजना भारत की संपत्तियों को अपने पूंजीपति दोस्तों को सौंपने की है। 8 देश का पहला पेपरलेस बजट मेड इन इंडिया टैबलेट पर पढ़ा गया देश का पहला पेपरलेस बजट सोमवार को पेश किया गया। वित्त मंत्री ने इसे मेड इन इंडिया टैबलेट से पढ़ा। सांसदों को भी बजट उनके मोबाइल पर मिला। यह पहला मौका है जब बजट के पेपर प्रिंट नहीं हुए। 9 म्यांमार में तख्तापलट 10 साल पहले डेमोक्रेटिक सिस्टम अपनाने वाले म्यांमार में दोबारा सैन्य शासन लौट आया है। देश में एक साल के लिए इमरजेंसी लगा दी गई है। सेना ने सोमवार तड़के देश की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की, प्रेसिडेंट यू विन मिंट समेत कई सीनियर नेताओं और अफसरों को हिरासत में ले लिया। राजधानी नेपाईतॉ की अहम इमारतों में सैनिक तैनात हैं। 10 बजट के दिन सेंसेक्स में 24 साल में सबसे बड़ी उछाल बजट के दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 5% की बढ़त के साथ 48,600 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी इंडेक्स भी 693 अंकों की बढ़त के साथ 14,328 पर बंद हुआ है। बजट के दिन बाजार में इतनी बड़ी तेजी आखिरी बार 1997 में देखने को मिली थी..