1 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य ने मोती तालाब में तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह, सहायक कलेक्टर अक्षय तेम्रावाल, दलीप कुमार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश वाघमारे, नगर पालिका के सहायक यंत्री सुरेन्द्र रहांगडाले भी मौजूद थे। 2 जिले में कटंगी क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव एक वृद्ध की मौत हो गई। मरीज को कल ही लाया गया था। जिसे गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा ले जाया जा रहा था। जिसकी रास्ते मे मौत हो गई है। बालाघाट में कोरोना मरीज की रफ्तार निरंतर बढ़ रही है। अब तक जिले में संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 187 हो गया है। बताया जाता है कि मृत हुए वृद्ध को कोरोना के अलावा अन्य बीमारी थी। कलेक्टर श्री आर्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज के रहवासी क्षेत्र को कंटेंनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। 3 पूर्व विधायक मधु भगत ने अपने गृह ग्राम चरेगावँ में स्वतंत्र दिव्स के अवसर पर झंडा वन्दन कार्यक्रम में भाग लिया।शासन के आदेश अनुसार इस कार्यक्रम में सीमित लोग मौजूद रहे।ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ कोरोना महामारी को देखते हुए ग्राम में जनता के मध्य मास्क वितरण भी किया। ब्रेक 4 कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना को देखते हुए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 73 वीं वर्षगांठ एवं 74 वां स्वतंत्रता दिवस जिले में सुरक्षा के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा झंडा फहराया गया और मुख्यमंत्री शिवरसंज सिंह चैहान के संदेश का सीधा प्रसारण देखा गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, सहायक कलेक्टर अक्षय तेम्रावाल, दलीप कुमार एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। 5 मप्र कबड्डी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाठक ने सभी देश और प्रदेश वासियो को 74 वा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है साथ ही लोगो से कोरोना काल में सुरक्षित रहने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। 6 शास. कला एवं वाणिज्य नवीन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओ द्वारा भारत की अनेक संस्कृति को तिरंगे रंग में वीडियो और फोटो के द्वारा हमारे देश के सैनिकों को सलामी दी गई की वे दिन रात देश की रक्षा के लिए तत्पर है और साथ में अपने देश की एकता को भी दिखाया गया। स्वयंसेवक प्रियंका समुद्रे और साक्षी साखरे द्वारा इस पर काम किया गया और अपने साथी प्रिया पवार,निधि पटेल, शिवानी गुप्ता, जया मालवीय,सेजल अहिरवार, रिया यादव, सायमा अंसारी विचारो कि व्यक्त करने के लिए अभिव्यक्ति जाहिर की।