बारिश के चलते हाथ में छाता लेकर लिए दुल्हा दुल्हन ने लिए सात फेरे सीईओ ने दिया शाखाओ को लक्ष्य १९ शाखा और १२६ समिति के प्रबंधक हुए शामिल सीटू युनियन ने मनाया विश्व मजदूर दिवस शॉल श्रीफल भेंट कर किया स मान इन दिनों मौसम परिवर्तन के चलते बारिश जारी है शादी का सीजन में बारिश खलल डाल रही है। इन सब के बीच बरसते पानी में फेरे लेने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दूल्हा.दुल्हन छतरी लगाकर फेरे ले रहे हैं। यह वीडियो बालाघाट की बड़ी कुम्हारी गांव का है। दूल्हा-दुल्हन ने अग्नि के साथ पानी को साक्षी मानकर फेरे लिए। दोनों ने एकदूसरे का साथ देने का वादा किया।वीडियो में दिख रहा दूल्हा रितेश दुल्हन नेहा का विवाह २६ अप्रैल हुआ था। रितेश की बारात मोहगांव धपेरा से बड़ी कुम्हारी पहुंची थी। रात में लगन के बाद फेरे होने थे। उसी समय बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश के कारण मंडप के नीचे बैठे सभी लोग चले गए। जिले की १९ शाखाओं और १२६ सहकारी समितियो को मई माह का लक्ष्य कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में १ मई को आयोजित वीसी के माध्यम से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.सी. पटले द्वारा दिया गया। इस अवसर पर बैंक मुख्यालय से प्रबंधक लेखा पी.जोशी फिल्ड अधिकारी राजेश नागपुरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सीटू युनियन के द्वारा १ मईको विश्व मजदूर दिवस का कार्यक्रम बस स्टैण्ड स्थित धर्मशाल में सीटू युनियन के अध्यक्ष की उपस्थिति में मनाया गया। १ मई १८८६ को अमेरिका के शिकांगो शहर में कानून बनाने के लिये मजदूरों द्वारा आंदोलन किया गया था शिकांगो के मालिकों द्वारा मजदूरों के आंदोलन स्थल में बम फेंका गया जिससे आंदोलन ८ मजदूरों की मौत हो गई थी जिसे अन्य मजदूरों ने अपने गमछे को खून से लाल कर लड़ाई लड़ी। जिसके तहत अमेरिका सरकार को आठ घंटे काम और आठ घंटे आराम एवं आठ घंटे परिवार के रहने कानून बनाया था। तब से लेकर पूरे विश्व में शिकांगो को के शहीदों को श्रद्धाजंलि देते है। जिसे १ मई को पूरे विश्व में मजदूर दिवस के रूप में मनाते है। असंगठित कामगार व कर्मचारी कांग्रेस जिला बालाघाट द्वारा विश्व मजदूर दिवस पर १ मई को जिला कांग्रेस कार्यालय में मजदूर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समस्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बालाघाट जिले के मजदूर साथियों का गमछा व श्रीफल भेंट कर स मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय उइके प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। लालबर्रा स्थित वैनगंगा मजदूर यूनियन कार्यालय में १ मई को वैनगंगा मजदूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन की उपस्थिति में मजदूर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वैनगंगा मजदूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन के द्वारा मजदूरों को गमछा बांटकर मजदूरों का सम्मान किया गया वहीं उपस्थिति मजदूरों के द्वारा वैनगंगा मजदूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया गया जिस पर वैनगंगा मजदूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन के द्वारा मजदूरों के हित और उनके हक के लिये हमेशा प्रयासरत रहने की बात कही गई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग बालाघाट जिला खेल अधिकारी कृष्णकुमार चौरसिया के निर्देशानुसार नगर मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में १ मई से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है प्ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर लालबर्रा विकासखंड में भी १ मई से उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान लालबर्रा में प्रारंभ किया गया हैं जो अनवरत १५ जून तक चलेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में कबड्डी व्हालीवाल एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं बालाघाट नगरपालिका में सीएमओ सतीश मटसेनिया का स्थानांतरण होने के बाद काफी समय से नपा प्रभारी सीएमओ के भरोसे चल रही थी। नपा के प्रभारी सीएमओ का पदभार आरएल राहंगडाले को दिया गया था जो ३० अप्रैल को सेवानिवृत हो गये है और उनके स्थान पर फुल फेस नपा सीएमओ निशांत श्रीवास्तव ने बालाघाट पहुंचकर नपा के सीएमओ का पदभार ग्रहण कर लिया है। ३० अप्रैल की शाम नपा परिषद के द्वारा नये सीएमओ का स्वागत व प्रभारी सीएमओ जो सेवानिवृत हो गये उनका बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। आज १ मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवश होने पर बालाघाट मे मध्यप्रदेश वैनगंगा मजदूर यूनियन के बैनर तले स्थानीय जयहिंद टॉकीज ग्राउंड मे आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश वैनगंगा मजदूर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष (संगठन) आशीष शुक्ला विशेष रूप से मौजूद रहे इस कार्यक्रम मे सर्वप्रथम बाबा साहेब आंबेडकर जी की चित्र पर माल्यार्पण किया गया इसके पश्चात यूनियन के वरिष्ठ व बुजुर्ग साथियों का सम्मान किया गया