ग्राम पंचायत कोकना में निर्माण कार्यों में बरती जा रही भारी अनियमितता । गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर सफाई अभियान के तहत नालियों और बड़े की सफाई जोरों पर किरनापुर - जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकना में पक्के निर्माण कार्यों को लेकर भारी अनियमितता बरती जा रही है । निर्माण कार्यों में मापदंडों का होना न होना अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ता ।मापदंडों को दरकिनार कर अधिकारी कर्मचारी गुणवत्ता छुपाने में लगे है। दरअसल ग्राम पंचायत कोकना में पक्के निर्माण कार्य चल रहे हैं जिसमें सामुदायिक स्वच्छता परिसर लागत ३ लाख ४४ हजार रूपए है। तो वही सीसी नाली निर्माण कार्य चालू है जो कि शिवलाल ठाकरे के घर से दुर्गा चौक तक बन रही है जिसकी लागत ५ लाख रुपए है । पक्के निर्माण कार्य में किसी प्रकार के निर्माण संबंधित साइन बोर्ड नहीं लगे जिसके कारण ग्रामीणों को लागत एवं निर्माण कार्यों का पता नहीं चल पा रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित के २२ जून को लेकर भाजपाईयों द्वारा तैयारियां जोरों से की जा रही है। इसके पूर्व विभिन्न संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अमित शाह का दोपहर २ बजे आगमन होगा। इस दौरान हेलीपेड से लेकर जयस्तंभ चौक से भाजपा कार्यालय से सीएम राइज स्कूल होते हुये कार्यक्रम स्थल उत्कृष्ट स्कूल मैदान पहुंचेगे। जहां वे जन सभा को संबांधित करेंंगे। उक्त जानकारी पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन भाजयुमो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी अभिलाष पांडे रविवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी। बरसात आने के पूर्व ही नपा परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहर भर की नालियों और बड़े नालों को बड़ी गहराई से साफ किया जा रहा है ताकि बरसात के पानी का बहाव एक जैसा हो और शहर में जलभराव जैसी समस्या न बने । इसलिए नपा का स्वास्थ्य अमला पूरी मेहनत के साथ दिन रात एक करके शहर भर की नालियों और नालों को स्वच्छ बनाने में जुट गया है । जिसमे स्वच्छता अभियान के तहत नगर के वार्ड नंबर ७ ८१८१९ में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया वहीं वार्ड नं. ०६ रेल्वे से लगे नालों की सफ़ाई पोकलैण्ड मशीन से करवाई जा रही है । लामता थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरा मैरा के जंगल से पुलिस ने कंकाल के साथ कपड़े बरामद किया गया जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि व्यक्ती की मौत काफी समय पहले हुईं हैं वहीं कपड़े को देख पुत्री सविता ने अपने पिता रामेश्वर नागेश्वर उम्र ५५ वर्ष ग्राम मोतेगांव निवासी होने की पुष्टि की हैं। जो करीब दो महीने पहले परिजनों ने थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस ने कंकाल बरामद कर अग्रिम कार्यवाही की गई है। खैरलांजी थाना अंतर्गत ग्राम झरिया के तालाब में डूबी एक ५ वर्षीय बच्ची का शव होमगार्ड व एसडीईआरएफ की टीम ने एक घंटा रेस्क्यू कर पानी से बाहर शव निकाला। मृतिका के शव को खैरलांजी पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।