क्षेत्रीय
14-Mar-2023

महिला बाल विकास विभाग ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ग्राम पंचायत छपला के सरपंच सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन जर्जर स्कूल भवन को लेकर आक्रोषित आदिवासियों ने की बैठक । महिला बाल विकास विभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कमला नेहरू महिला मंडल सभागार में किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर पार्षद वंदना बारमाटे सरिता सोनेकर अनिता खरे उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया व आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा स्टॉल भी लगाए गए।उपस्थिति किशोरी बालिकाओं को किट प्रदान किय। बालाघाट. जनपद पंचायत बिरसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत छपला में विगत डेढ़ माह से सचिव के प्रभार पर कोई नहीं है। सचिव का पद रिक्त होने से शासन की योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। पंचायत के निर्माण कार्य व अन्य गतिविधियां भी प्रभावित हो रही है। सचिव की नियुक्ति किये जाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच सहित ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। आदिवासियों बाहुल्य बैहर तहसील के अंतर्गत पड़ने वाला वन ग्राम पंचायत धीरी में लगभग १० वर्ष पूर्व में बना स्कूल भवन के बदले नए भवन बनाए जाने वन ग्राम के ग्रामीणों की लंबित मांगों को जिला प्रशासन द्वारा दरकिनार किया जा रहा है जिसको लेकर राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकुश चौहान की उपस्थिति में बैठक हुई ग्रामीणों की जिला प्रशासन से मांग है कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय जोकि विगत ३ वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ा है १५० आदिवासी बच्चे सामुदायिक भवन में पढ़ने के लिए मजबूर हैं जिला कलेक्टर तथा जिला शिक्षा अधिकारी को पूर्व में ज्ञापन देने के बावजूद भी मामले को दरकिनार किया जा रहा है एवं आदिवासियों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की कुटिल चाल चली जा रही है जिसको लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई बैठक में आगामी रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव २३ मार्च को धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इससे पूर्व जन्मोत्सव सप्ताह के तहत संत आयाराम युवा संगठन और संत आयाराम महिला संगठन द्वारा सेवाभावी कार्यक्रमों की शुरूआत महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से नि:शुल्क मोतियाबिंद नेत्र शिविर का आयोजन कर की गई है। युवा संगठन अध्यक्ष राजेश बुधवानी और महिला संगठन अध्यक्ष पूजा विधानी ने बताया कि सरेखा के श्याम धर्मशाला में सुबह १० बजे से आयोजित इस शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों के मोतियाबिंद की जांच की गई और मरीजों को लगने वाला नंबर का चश्मा दवाईयां आईड्राप नि:शुल्क प्रदान किया गए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक उनके विभाग द्वारा विभिन्न मदों से जिले में कराये जा रहे सड़कों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिये। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बी एस अड़मे अनुविभागीय अधिकारी श्री धुवारे एवं उपयंत्री उपस्थित थे। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम संयुक्त कलेक्टर श्री के एस ठाकुर डिप्टी कलेक्टर श्री विरेन्द्र रावत एवं श्रीमती आयुषी जैन ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ अपनी समस्या लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।जनसुनवाई में 54 आवेदक अपनी समस्यायें लेकर आये थे। नगरीय क्षेत्र में संचालित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर नपा अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर सहित पार्षदों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। नगर के रहवासी क्षेत्र वार्ड नंबर १२ बूढ़ी स्थित शराब दुकान व वार्ड नंबर २४ झुग्गी झोपड़ी स्थित शराब दुकान को हटाने काफी समय से पार्षद सहित मोहल्लेवासियों द्वारा मांग की जा रही है। खैरलांजी थाना अंतर्गत शिवनघाट निवासी 19 वर्षीय युवती उमेश्वरी ने अपने ही घर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस दौरान माता.पिता मजदूरी करने गए थे। विवाह जुडऩे के बाद से युवती तनाव में थी। वही इस संबध में खैरलांजी थाना प्रभारी जयश्रीराम बरड़े ने बताया युवती का आगामी अप्रैल माह में विवाह होने वाला था। घर में रस्सी से लटका युवती का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।


खबरें और भी हैं