1 कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में गिरावट है। बीएसई 69.96 अंक नीचे 40,637.35 पर और निफ्टी 25.25 अंक नीचे 11,912.40 स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज बाजार में ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट है। जबकि बैंकिंग शेयरों में हल्की बढ़ 2 प्याज की कीमतें फिर आसमान की ओर बढ़ने लगी हैं. देश के कई शहरों में प्याज का खुदरा रेट 50 से 70 रुपये के आसपास पहुंच गया है. चेन्नै में प्याज 73 रुपये किलो हो गया है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने प्याज आयात के नियमों में ढील दी है. इससे पहले कि हालात और बिगड़ें सरकार सक्रिय हो गई है. घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश के लिए सरकार ने बफर स्टॉक से बाजार में ज्यादा प्याज आपूर्ति करने का फैसला किया है. . 3 दुनियाभर में 2025 तक ऑटोमेशन के कारण करीब 8.5 करोड़ नौकरियों पर संकट के बादल मंडराएंगे। विश्व आर्थिक मंच की नौकरियों से जुड़ी एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण यह संकट कुछ ज्यादा तेजी से आया है। हालांकि इसमें एक अच्छा संकेत भी है, ऑटोमेशन से नौकरियां सिर्फ जाएंगी नहीं बल्कि 9.5 करोड़ नई नौकरियां मिलेंगी भी लेकिन इनके लिए विशेष तकनीकी कौशल पहली और अनिवार्य शर्त होगी। 4 कोविड-19 संकट के बावजूद देश में 2020-21 के अप्रैल-अगस्त में 27.1 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया है। यह 2019 की समान अवधि में आए 23.35 अरब डॉलर के निवेश से 16 फीसदी ज्यादा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में पुनर्निवेश में आया कुल एफडीआई 13 फीसदी बढ़कर 35.73 अरब डॉलर रहा। यह किसी भी वित्त वर्ष के शुुरुआती पांच महीनों में सबसे ज्यादा है। 5 कोरोना वायरस महामारी की वजह से कर्ज अदायगी में ग्राहकों को छह माह की राहत का वहन सरकार करेगी। आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति ने इस दौरान बैंकों को मासिक किस्त के ब्याज पर ब्याज चुकाने का फैसला किया है। हालांकि अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए सरकार पहले इसकी जानकारी उसे ही देगी। फैसले के अनुसार, सरकार चुनिंदा श्रेणी के कर्ज पर छह महीने में वसूले गए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के अंतर यानी ब्याज पर ब्याज का एकमुश्त अनुग्रह भुगतान करेगी। 6 कोविड-19 महामारी के बीच ऑनलाइन खरीदारी में जबरदस्त उछाल आया है। ई-कॉमर्स कंपनियों ने 5 दिन के त्यौहार सेल में 22 हजार करोड़ के समान बेच दिए। यह आंकड़ा 2018 और 2019 की बिक्री से ज्यादा है। परामर्श फर्म रेडसीर ने बुधवार को बताया कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और मित्रा जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने 16 से 20 अक्टूबर तक त्योहारी सीजन सेल शुरू किया था। इस दौरान ग्राहकों ने 3.1 अरब डॉलर (22 हजार करोड़) की खरीदारी की। 7 त्योहारी सीजन को देखते हुए कम लागत वाली विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने बुधवार को छह नए रूट्स पर उड़ानों की घोषणा की। इनमें चेन्नई से अहमदाबाद, चेन्नई से गोवा, चेन्नई से मुंबई, चेन्नई से विशाखापत्तनम, मुंबई से गोवा और जयपुर से कोलकाता शामिल हैं। एयर एशिया इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग ने कहा कि इन मार्गों पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। 8 बकाया कर्ज चुकाने और वीडियोकॉन ग्रुप की 13 कंपनियों को इंसॉल्वेंसी प्रोसिडिंग (दिवालिया प्रक्रिया) से बाहर निकालने के लिए धूत परिवार ने कर्जदाताओं को 30,000 करोड़ रुपए का भुगतान करने की पेशकश की है। वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के सस्पेंडेड बोर्ड के सीएमडी वेणुगोपाल धूत ने एक साक्षात्कार में कहा कि रकम के भुगतान का प्रस्ताव वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (सीओसी) को भेज दिया गया है। 9 त्योहारी सीजन में प्याज की कीमतें रिटेल में 100 रुपए के पार पहुंच चुकी हैं। आलू की कीमतें 50 रुपए प्रति किलो हो गई है। लहसुन 170 रुपए प्रति किलो हो गया है। हरी सब्जियां रिटेल बाजार में 60 से लेकर 200 रुपए प्रति किलो हो गई हैं। हरी मटर इस समय मुंबई के रिटेल बाजार में 200 रुपए किलो पर बिक रही है। ऐसे में आने वाला दिवाली का त्यौहार आपकी रसोई का बजट बिगाड़ सकता है। 10 पूंजी बाजार नियामक सेबी ने इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में किर्लोस्कर परिवार के 5 सदस्यों पर शेयर बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 6 महीने के लिए सभी सदस्यों पर लगाया गया है। सेबी ने इस मामले में एक सर्कुलर जारी कर जानकारी दी। सेबी ने कहा कि जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाया गया है उसमें किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज के प्रमोटर अतुल किर्लोस्कर, उनकी पत्नी आरती, राहुल किर्लोस्कर और उनकी पत्नी अल्पना और प्रमोटर गौतम कुलकर्णी की पत्नी ज्योत्सना कुलकर्णी का समावेश है। 11 कोरोना संकट के बीच केन्द्र सरकार एक और प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रोत्साहन पैकेज के एक और मौजूद विकल्प वाले बयान के ठीक एक दिन बाद बुधवार को वित्त मंत्रालय द्वारा ऑफिशियल घोषणा की गई कि सरकार एक और प्रोत्साहन पैकेज की तैयारी कर रही है। आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज ने कहा कि वित्त मंत्री ने अधिकारियों को एक और प्रोत्साहन पैकेज के बारे में तैयारी करने को कहा गया है। मंत्रालय इस पर काम कर रहा है। 12 आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि विभाग ने एक अप्रैल से 20 अक्टूबर तक 38.23 लाख से अधिक करदाताओं को 1.25 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया है। इस दौरान 33,870 करोड़ रुपए का पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड (पीआईटी) और 91,599 करोड़ रुपए का कंपनी टैक्स रिफंड किया गया है।