व्यापार
04-Feb-2020

1 बजट के दिन मिले झटके से शेयर बाजार पूरी तरह से उबर गया है. मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई और सेंसेक्स 40 हजार के लेवल को पार कर गया. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 206 अंक बढ़कर 40,178 पर खुला. 2 देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियां जनवरी में करीब 8 साल की सबसे तेज रफ्तार से बढ़ी हैं. आईएचएम मार्केट के मासिक सर्वे के अनुसार बीते सप्ताह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का परचेसिंग मैनेजर इंडेक्स 55.30 दर्ज हुआ है जो दिसंबर में 52.70 था. 3 जिन लोगों को नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स का नोटिस मिला था वह नई टैक्स एमनेस्टी स्कीम का फायदा उठा सकेंगे. रेवेन्यू सेक्रेटरी ने बताया है कि बजट में विवाद से विश्वास योजना का ऐलान किया गया है, इसमें टैक्सपेयर्स को पेनल्टी और ब्याज में छूट दी जाएगी. 4 नेशनल एयरलाइंस एयर इंडिया की नीलामी का कार्रवाही शुरू हो चुकी हैं. लेकिन नीलामी से ठीक पहले अंतरराष्ट्रीय एमिरैट्स एयरलाइंस ने अपने आपको दौड़ से बाहर कर लिया है. 5 पीपीएफ सहित अन्य छोटी बचत योजनाओं पर सरकार ब्याज दरों में कटौती कर सकती है. आर्थिक मामलों के सचिव आतनु चक्रवर्ती ने कहा है कि अगली तिमाही में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव किया जा सकता है.


खबरें और भी हैं