जबलपुर सांसद खेल महोत्सव 2023 का आज भव्य शुभारंभ किया गया आज सुबह राकेश सिंह के नेतृत्व में एक मशाल जुलूस निकाला गया जिसका शुभारंभ रानी दुर्गावती समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करके शुरू किया गया इस खेल महोत्सव में कुश्ती कबड्डी खो-खो क्रिकेट जैसे खेलों की शुरुआत हो चुकी है मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया इस जुलूस में जिले के सांसद विधायक और नगर के पदाधिकारी शामिल हुए जुलूस का समापन भंवरताल उद्यान मैं किया गया बाईपास पर 4 जनवरी को हुए सड़क हादसे में मौत का शिकार होने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की छात्रा मृतिका रूबी ठाकुर को आज उनके सहपाठियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। डीन कार्यालय के समक्ष मेडिकल के छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेडिलिज्म कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर सभी ने अपने हाथों में मोमबत्तियां लेकर एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्रा रूबी ठाकुर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों का कहना है कि रूबी बहुत ही हंसमुख और मिलनसार थी. वही पढ़ाई में भी सबसे होशियार छात्रा थी। उसके इस तरह से दुर्घटना का शिकार होने का सभी को गम है। वही आईसीयू में भर्ती सौरभ ओझा के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की। कोर्ट के बाबू के साथ ठगी करते हुए शातिर आरोपियों ने पहले तो शासकीय भूमि को अपना बताया और फिर बेंचने के नाम पर 13 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। जब पीडित ने रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया तो आरोपी फरार हो गए। अधारताल थाने में शिकायती आवेदन की जांचोपरांत पुलिस ने 420 का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। अधारताल थाना एसआई अनिल कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतीक गढवाल ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह सिवनी का निवासी है और कोर्ट में पदस्थ है। जबलपुर में उसे प्लाट खरीदना था। जिसके बाद उसका संपर्क आकिब अंसारी और उसके साथी तौसीफ अहमद से हुआ। जिन्होंने अमखेरा में प्लाट दिखाकर उससे रकम ले ली। बाद में पता चला कि वह उन्होंने जो प्लाट खसरा नंबर 192/2 दिखाया था वह तो शासकीय भूमि है। दोनों ने षडयंत्र पूर्वक उससे रुपये ठग लिए। पुलिस ने शिकायती आवेदन के बाद जांच की तो पाया कि पेमेंट ऑनलाइन हुई थी। जबलपुर के बरेला में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब क्षेत्र के मेला ग्राउंड में एक युवक की लाश खून से सनी हुई मिली। घटना की जानकारी जैसी स्थानीय जनों को लगी क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया। क्षेत्री लोगों ने तत्कालीन हत्या होने की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने हत्या को लेकर जांच शुरू कर दी है। दरअसल घटना आज सुबह की है। जब क्षेत्र के लोगों ने युवक का खून से सना हुआ शव देखा। तब तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर बरेला पुलिस पहुंची।एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे के मुताबिक ओम झारिया उम्र 18 वर्ष का शव मेला ग्राउंड में पड़े रहने की सूचना मिली। मृतक के शरीर में गहरे निशान है। प्रथम दृष्टया युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।वहीं परिजनों ने बताया ओम बीती रात अपने दोस्तों के साथ शराब की दुकान गया था। वह अधिकांश समय अपने तीन से चार दोस्तों के साथ बिताया करता था।