सागर तिली क्षेत्र निवासी अमित चौरसिया पिता श्री महेश चौरसिया राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकता शिविर -2023 के लिए चयन हुआ। राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार द्वारा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय परिसर हरियाणा (हिसार) में 19 से 25 जुलाई तक आजादी का अमृत महोत्सव थीम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय दिल्ली द्वारा शिविर में मध्य प्रदेश राज्य से चयनित रा से यों स्वयंसेवकों मे अमित चौरसिया शिविर में प्रदेश से सहभागिता कर रहे हैं। शिविर में सम्मलित होने हेतु साथ ही संस्था एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाने हेतु स्वयंसेवक के उत्साह वर्धन एवं विदाई हेतु सागर बस स्टैंड परिसर में फूल माला एवं मिष्ठान के साथ विदाई की जिसमें संस्था इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कालेज सागर कार्यक्रम अधिकारी रा से यों डॉ. मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी कार्यक्रम अधिकारी मुक्त इकाई श्री अब्दुल तबरेज मंसूरी सहित अन्य सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे । #hindinews #mpnews #colledgestudent