क्षेत्रीय
25-Jun-2020

मंदसौर कोरोना महामारी के कारण हुए लाॅकडाउन को खुले आज एक माह से अधिक का समय हो गया है। लेकिन फिर भी बसों का संचालन प्रारंभ नहीं हो सका है। बस संचालक टैक्स माफ करने की मांग में अड़े है। गुरूवार को मोटर मालिक संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान के नाम एक ज्ञापन मन्दसौर जिला प्रशासन के जरिये भिजवाया। संघ के अध्यक्ष शिखर रातडिया ने बताया कि हमने ज्ञापन के माध्यम से शासन से मांग कि है कि लाॅकडाउन के कारण तीन माह से बंद पड़ी बसों का टैक्स माफ किया जाये और बीमा अवधि बढ़ाई जायें। ज्ञापन में बताया गया है कि शासन द्वारा अभी बस में 50 प्रतिशत तक ही सवारी बैठाने के निर्र्देश दिए हुए ऐसे में आगामी तीन माहों तक 50 प्रतिशत टैक्स ही लिया जायेगा। ज्ञापन में डिजल पर सब्सिडी देने की भी मांग की गई। ज्ञापन देने के अवसर पर जिले के समस्त बस संचालक उपस्थित थे


खबरें और भी हैं