मुख्यमंत्री ने 55 जवानों को दी क्रम से पूर्व पदोन्नति 55 गांवों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा १. नक्सलियों को नेस्तनाबूत करने वाले जवानों की वीरता का सम्मान करने आया हूं....मुख्यमंत्री श्री चौहान २. मुख्यमंत्री ने लामता में 146 करोड़ 50 लाख से बनने वाली पाईप इरीगेशन परियोजना का किया भूमिपूज ३. शिक्षक चला रहे अपनी मर्जी से पाठशाला अधिकारियों का नहीं है शिक्षकों पर नियंत्रण हाक फोर्स एवं पुलिस के जवानों ने कठिन एवं विपरीत परिस्थियों में नक्सलियों को नस्तनाबूत करने का काम किया है। नक्सलियों के नेटवर्क को समाप्त कर दिया है। वर्ष २०२२ में ०१ करोड़ १८ लाख रुपये के ईनामी ०६ नक्सलियों को मार गिराने में हमारे जवानों को सफलता मिली है। ऐसे वीर जवानों की वीरता का सम्मान करने आज मैं बालाघाट आया हूं। अपने वीर जवानों के सम्मान के लिए मैं अपनी सारी व्यस्ततायें कुर्बान कर दूंगा लेकिन जवानों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा। यदि वीरता का सम्मान नहीं किया जायेगा तो वह बांझ हो जायेगी। प्रदेश सरकार नक्सल उन्मूलन में जान की बाजी लगाने वाले हमारे जांबाज वीर जवानों को क्रम से पूर्व (आऊट आफ टर्न) प्रमोशन देकर उनका सम्मान कर रही है और उन्हें सेल्यूट कर रही है। हम पुलिस एवं सुरक्षा बलों के जवानों के जज्बे को सलाम करते है। यह बातें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस लाईन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में 55 जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन देने के अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बालाघाट के प्रवास दौरान दोपहर में लामता में आयोजित कार्यक्रम में लामता इर्रिगेशन पाइप लाइन का भूमिपूजन किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के 55 गांवों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा पाइप लाइन के माध्यम से होने वाली सिंचाई से पानी की बरबादी नही होगी साथ ही सिंचाई दोगुनी होगी। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना से लाभान्वित होने वाले क्षेत्रवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि 01 अप्रैल से प्रदेश की शराब दुकानों के सभी अहाते बंद किए जाएंगे। प्रदेश सरकार जनता की जिंदगी को बेहतर करने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नारी सशक्तिकरण को लेकर लिये गये निर्णय की नई शुरूआत किये जाने को लेकर नगर पालिका परिषद बालाघाट में जहां एक दिन पूर्व धन्यवाद सभा में बहनों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया वहीं मुख्यमंत्री के बालाघाट आगमन पर पीजी काँलेज जनभागीदारी अध्यक्ष मौसम दीदी के नेतृत्व में नपाध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुरमहिला पार्षदों एवं नगर की बहनों ने आभार पत्र सौंपकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पुलिस लाईन बालाघाट में हेलीकॉप्टर से पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस अलंकरण समारोह में हिस्सा लिया।जहां नगर की बहनों के अलावा महिला संगठनों की बहनों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद सभा का हस्ताक्षर युक्त आभार पत्र ज्ञापित किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्त वाता श्री आदर्श कटियार बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय कुमार कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने पुलिस लाईन शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। भारत सरकार एवं गाइड मध्य प्रदेश के तत्वाधान में शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय किरनापुर में स्काउट गाइड की प्रथम नीव रखने वाले जनक लॉर्ड बेडेन पावेल का जन्म जयंती समारोह के साथ साथ स्काउट गाइड दल महाराणा प्रताप दल महारानी लक्ष्मीबाई कंपनी के छात्र छात्राओ हेतू सम्मान समारोह का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया. जिसमें सर्व प्रथम लॉर्ड वेण्डन पावेल के छाया चित्र पर माल्यार्पण ब पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई. वही गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में जन्म जयंती समारोह के उपलक्ष्य में केक काटकर कैंडल लाइट प्रज्वलित किया गया. मध्यप्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने सीएम राइस स्कूल खोलने वाली सरकार अपने पुराने स्कूलों के ढांचे और सरकारी शिक्षकों की मनमानी में सुधार नहीं ला सकी है मामला जनपद शिक्षा केंद्र किरणापुर के अंतर्गत आने वाली संकुल कुंडा मोहगांव के अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक शाला कोठिया टोला का है जहां शिक्षकों द्वारा अपनी मर्जी से पाठशाला संचालित की जा रही है आपको बता दें कि शासकीय पाठशाला की समय सारणी के अनुसार शासकीय शाला का खुलने का समय प्रातः १०:३० बजे है और पाठशाला बंद होने का समय श्याम ४:३० बजे है जब पत्रकारों की टीम दिनांक २१/०२/२०२३ करीब ३:०० बजे साला पहुंची तो देखा गया की पाठशाला बंद पाई गई और पाठशाला में बच्चे भी नहीं पाए गए शिक्षकों का भी कोई अता पता नहीं था रसोईया से चर्चा करने पर बताया कि यहां २ शिक्षक है जिसमें प्रभारी शिक्षक सोनकुसारे सर आए थे और वह ११:०० बजे शादी जाना है कह कर चले गए