1 हाथरस में सामूहिक बलात्कार के बाद मारी गई दलित युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें यह साफ लिखा है कि उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर था और उसका गला भी दबाया गया। यह रिपोर्ट दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल द्वारा तैयार की गई है। यहीं पीड़िता ने दम तोड़ा था। पीड़िता के परिजनों की ओर से लगातार यह आरोप लगाया जा रहा है कि उनकी बेटी को अभियुक्तों द्वारा जमकर पीटा गया, उसकी गर्दन तोड़ी गयी, कमर की हड्डी में भी चोट थी। 2 उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी को यूपी पुलिस ने नोएडा एक्सप्रेस-वे के इकोटेक-1 थाना इलाके में गिरफ्तार कर लिया। और प्रियंका को ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने पहली बार रोका तो दोनों कार से उतरकर पैदल ही आगे बढ़ गए। कुछ देर बाद ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के इकोटेक-1 थाना इलाके में पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले धक्कामुक्की में राहुल जमीन पर गिर गए। पुलिसवाले ने राहुल की कॉलर भी पकड़ी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल के हाथ में चोट लगी है। 3 उत्तर प्रदेश में हाथरस के बाद अब बलरामपुर जिले के गैंसड़ी इलाके में दलित युवती से गैंगरेप की घटना सामने आई है। यहां 22 साल की छात्रा को पहले किडनैप किया। फिर नशे के इंजेक्शन से बेहोश कर 2 आरोपियों ने दुष्कर्म किया। लड़की की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने साहिल और शाहिद नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ गैंगरेप और हत्या का केस दर्ज किया गया है। 4 जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान की भारी गोलाबारी की अलग-अलग घटनाओं में आर्मी के तीन जवान शहीद हो गए और पांच अन्य जख्मी हो गए। आर्मी के सूत्रों का कहना है कि जवान पाकिस्तान की इस कार्रवाई का जवाब दे रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में गुरुवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार दागे। इसमें दो सैनिक शहीद और चार जख्मी हो गए। इन्हें आर्मी के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। अभी तक यह साफ नहीं है कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान आर्मी को कितना नुकसान हुआ है। 5 देश में बुधवार को कोरोना के 86748 केस आए। हालांकि, राहत की बात है कि 85274 मरीज ठीक हो गए। 1179 मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक 7.50 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। हर दिन 10 से 11 लाख टेस्ट हो रहे हैं। बीच में यह आंकड़ा करीब 15 लाख भी पहुंचा है। इसके बावजूद हम अभी इस मामले में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन से काफी पीछे हैं। 6 देशभर में चर्चा का केंद्र बने हाथरस कांड को लेकर यूपी पुलिस ने बड़ा बयान दिया है। कहा गया है कि हाथरस मामले में मृतक लड़की से दुष्कर्म नहीं हुआ था। आगरा में विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के बाद ये दावा यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने किया है। उन्होंने कहा कि मामले को अनावश्यक तूल देकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 7 उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं के बीच औरैया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। हैं। एक साथ चार शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चार शवों में एक शव महिला का और तीन बच्चियों के बताए जा रहे हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। 8 भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ विपक्ष का मोदी सरकार पर हमला भी बढ़ता जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि क्या वह अब अपने प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में एक और श्नमस्ते ट्रंपश् का आयोजन करेंगे? दरअसल, कांग्रेस नेता का यह तंज इसलिए आया है क्योंकि मंगलवार को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए होने वाली प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह रूस और चीन की तरह कोरोना संक्रमितों और मृतकों का आंकड़ा छिपा रहा है। 9 सुप्रीम कोर्ट ने मजदूरों को लेकर गुजरात सरकार द्वारा जारी अधिसूचना को रद्द कर दिया है। दरअसल, राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया था कि मजदूरों को ओवरटाइम मजदूरी का भुगतान किए बिना अतिरिक्त काम करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था की स्थिति बुरी हो गई है, ऐसे में मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं दिया जाना इसका एक कारण हो सकता है। साथ ही शीर्ष अदालत ने 19 अप्रैल से लेकर 20 जुलाई तक के ओवरटाइम का भुगतान करने का भी आदेश दिया। 10 छत्तीसगढ़ के है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि नक्सलियों ने जिले के जांगला थाना क्षेत्र के बारदेला गांव में पूर्व उप-सरपंच घनिराम कोरसा और गोंगला गांव में गोपाल कुडियाम की बुधवार रात हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों की हत्या धारदार हथियार से की है। 11 बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। गुरुवार को एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। एक भी दिन ऐसा नहीं जाता है जब महिलाओं के खिलाफ अपराध न होते हों...। मायावती ने कहा कि अगर वह कानून-व्यवस्था नहीं संभाल सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।