क्षेत्रीय
05-Oct-2020

1 सांसद राकेश सिंह ने वृद्दजनों और दिव्यांगो के कोरोना सेम्पल लेने तीन जाँच मोबाइल केन को कलेक्टर कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रकाना किया। इस अकसर पर किधायक अजय किश्नोई, नन्दिनी मराकी, सुशील तिकारी इंदू, तरुण भनोत, विनय सक्सेना, संजय यादक तथा कलेक्टर कर्मवीर शर्मा मौजूद थे । 2 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएमकमलनाथ ने यहां प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिकराजसिंह चैहान को निशाने पर लेते हुये कहा कि जैसा मध्यप्रदेश आज है ऐसा मध्यप्रदेश कभी नहीं रहा। प्रदेश आज हत्या,लूट,बलात्कार,बेरोजगारी,किसान ,व्यापारी पीड़ा जैसी समस्याओं के लिए देश भर की राजधानी बन गया है।आज संविधान डूब रहा है,प्रजातंत्र डूब रहा है,महिलायें असुरक्षित हैं। मध्यप्रदेश सरकार का सौदा किया गया। 3 उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले मे एक दलित बेटी के साथ कोई शर्मनाक घटना के बाद जहां पूरे देश में इस कांड का विरोध किया जा रहा है वही जगह जगह विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन कैंडल मार्च व पुतला दहन भी किया जा रहा है जबलपुर के दर्शन तिराहा रांझी में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पहले पैदल मार्च किया गया जिसमें मोदी ओर योगी आदित्यनाथ का विरोध जताया गया और फिर तिराहे में पुतला दहन किया गया कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बताया कि यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं है उत्तर प्रदेश कि इस घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया और भाजपा पर निशाना साधते हुए बताया कि जहां भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा लगाती है वही उत्तर प्रदेश में और देश भर में बेटियों के ऊपर बढ़ते जा रहे अत्याचारों का क्यों नहीं कुछ हो रहा है 4 जबलपुर में कोरोना की दहशत इतनी बढ गई है कि लोग आत्महत्या जैसे कदम उठाने लगे हैं। पिछले दिनों एक कोरोना पाजिटिव ने मेडिकल अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी और अब प्रेमनगर क्षेत्र में भी एक वृद्ध ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। 5 कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत मास्क न पहनने एकं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने कालों के किरुद्ध सख्ती बढ़ा दी गई है। कलेक्टर कर्मकीर शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे इस अभियान के तहत आज 572 क्यक्तियों से 70 हजार 150 रुपये का जुर्माना कसूला गया है। 6 मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद में हिदायतुल्ला उस्मानी बनने के बाद जबलपुर में उनका स्वागत हुआ।मुस्लिम लीगल एड वेलफेयर सोसायटी द्वारा इस अवसर पर उनका सम्मान किया गया कोतवाली मौलाना साहब की गली ।इमाम बड़ा में आयोजित कार्यक्रम में सोसायटी के सदस्यों ने उनका फूल माला और बुके द्वारा सम्मान किया।कार्यक्रम में राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य अधिवक्ता उस्मानी ने लोगों को अमन और भाई चारे का संदेश दिया है 7 आपातकालीन परिस्थितियों में भी अब आधे शहर की प्यास आसानी से बुझाई जा सकेगी। शहर की 16 टंकियों को भरने वाले रमनगरा जलशोधन संयंत्र की मेनराइजिंग लाइन के विकल्प के रूप में रमनगरा जलशोधन संयंत्र से लेकर मेडिकल तक बिछाई जा रही समानांतर लाइन का काम 85 फीसद तक पूरा हो गया है। बारिश के कारण रुके शेष 15 फीसद कार्य को बारिश थमने के बाद युद्घस्तर पर पूरा कराया जा रहा है। नगर निगम का दावा है कि 15 नवंबर तक समानांतर लाइन को बिछाकर संयंत्र से जोड़ दिया जाएगा और बतौर ट्रायल नवंबर अंत तक समानांतर लाइन चालू कर दी जाएगी। समानांतर लाइन बिछ जाने के बाद रमनगरा जलशोधन संयंत्र की सिंगल मेनराइजिंग लाइन के भरोसे शहर नहीं रहेगा।ॉ 8 गरीबों को मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। सेठ गोकुलदास धर्मशाला में संचालित की जा रही दीनदयाल रसोई की तर्ज पर शहर के चार स्थानों पर दीनदयाल रसोई केंद्र खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है।निर्देश के बाद जिला प्रशासन, नगर निगम ने अनुश्रवण समिति की बैठक कर ली है। अब रसोई संचालित करने के लिए समाजिक व धर्मार्थ संस्थाओं की तलाश के लिए निविदा निकालने की कवायद की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए माह के अंत तक रसोई शुरू कर दी जाएगी।नगर निगम ने तिलवारा स्थित आश्रय स्थल, अधारताल, रांझी और नगर निगम मुख्यालय के पास से स्थाई रसोई के लिए जगह तलाश ली है। अब इन स्थलों में जरूरत के हिसाब से भवन तैयार कर रसोई चलाने वाली संस्था को उपलब्ध कराया जाएगा। शासन स्तर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा 9 शहर में मां आदिशक्ति के भक्त अब दुर्गात्सव पर्व व रावण दहन धूमधाम से मनाने की तैयारियों में व्यस्त हो गए हैं। शासन की नई गाइडलाइन के नियमों को जानकर नागरिक उत्साहित हैं और कुछ समितियों ने रामलीला मंचन के साथ ही रावण दहन की तैयारी करना भी शुरू कर दिया है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमण का असर दशहरा पर्व पर रहेगा।श्री गोविंदगंज रामलीला समिति के मीडिया प्रभारी पवन पांडेय ने बताया कि शासन की नई गाइडलाइन सराहनीय है, लेकिन 156 वर्ष के इतिहास में पहली बार श्री गोविंदगंज रामलीला समिति द्वारा रामलीला का मंचन नहीं किया जाएगा। दशहरा पर्वप्रतीकात्मक तौर पर मनाने का समिति सदस्यों ने पहले ही निर्णय कर लिया है। 10 शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाड़ेश्वर महावर से पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के साथ गुप्त बातचीत रविवार को सुर्खियों में रही। पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के निवास पर हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इस बारे में ठाड़ेश्वर महावर का कहना है कि यह औपचारिक मुलाकात थी।


खबरें और भी हैं