क्षेत्रीय
02-Sep-2020

1 समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रोसेस एक बार फिर शुरू होनी है। इससे पहले धान बेचने वाले किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है। इस बार रजिस्ट्रेशन का यह काम एक महीने तक चलेगा। धान खरीदी का पंजीयन 15 सितम्बर से शुरू होगा जो 15 अक्टूबर तक चलेगा। वर्ष 2020-21 के लिये धान खरीदी का समर्थन मूल्य 1868 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। वहीं ज्वार का 2620 रुपये व बाजरा का समर्थन मूल्य 2150 रुपये प्रति क्विंटल तय हुआ है। समर्थन मूल्य पर धान सहित अन्य फसल बेचने किसान एक महीने में किसान पंजीयन केन्द्रों के अलावा एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पंजीयन एप, ई-उपार्जन कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र व प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्थाओं में करा सकेंगे। 2. क्षमावाणी में नहीं प्राणी में होना चाहिए। सुबह के भटके प्राणी को, सांझ तक घर आने का मौका देना चाहिए। अपनी भूल को भूल मानकर सामने वाले से क्षमा प्रार्थना करना, मानवीय दृष्टिकोण से एक महान कार्य है। क्षमा मांगने से जहां अपने परिणामों में निर्मलता आती है, वहीं सामने वाले के आहत दिल को राहत की मलहम मिलती है। पर्युषण पर्व के समापन पर क्षमावाणी पर्व मनाया गया। जैन धर्म के अनुरागियों ने समस्त मानव समाज से उत्तम क्षमा मांगी। एलाएंस क्लब के मॉं भारती क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन क्षमा वाणी के अवसर पर पयूर्षण पर्व में समाज द्वारा प्रशासन को दिये सहयोग के लिये सभी का आभार व्यक्त किया और जानी अनजानी गलतियों के लिये क्षमा मांगी। 3. व्यापमं घोटाले में आरोपी बने पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को हाईकोर्ट से राहत मिली है। 5 मामलों में मिली जमानत के दौरान हाईकोर्ट द्वारा पूर्व में लगाई गई उस शर्त को चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने हटा दिया, जिसमें हर माह के आखिरी रविवार को उन्हें सिरोंज पुलिस थाने में हाजिरी देने कहा गया था। शर्मा की ओर से दायर अर्जी का निराकरण करते हुए युगलपीठ ने व्यवस्था दी है कि उन्हें हर दो माह में ट्रायल कोर्ट द्वारा दी जाने वाली पेशी पर हाजिर होना होगा। शर्मा की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता अजय गुप्ता ने युगलपीठ को बताया कि उनके मुवक्किल के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में चार्जशीट पेश हो चुकी है, ऐसे में थाने में हाजिरी के आदेश में संशोधन किया जाना जरूरी है। 4. जबलपुर पूर्व मंत्री लखन घरघोरिया ने प्रदेश के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा पर तीखा पलटवार किया है। मिश्रा के बयान पर विधायक ने कहा कि कांग्रेस को अंग्रेज नही गिरा पाए तो बीजेपी क्या खत्म करेगी। पिछले 15 सालों में क्या प्रगति की है प्रदेश ने यह बारिश ने पोल खोल दी। नरोत्तम अपने गृह क्षेत्र को देखे ।आने वाले उपचुनावों में जनता सबक सिखाने बैठी है। कमलनाथ सरकार को गिराकर संविधान का मजाक किया है...निजी अस्पतालों में कोरोना के नाम पर मची है लूट।घोषणा करने से कुछ नहीं होता। बाढ़ के हालात पर उन्होंने कहा कि सीएम अपने गृह जिला नहीं सम्हाल पाए। 5. आज से शुरू हुए पितृ पक्ष के मौके पर जबलपुर में हजारो लोगो ने माँ नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाईं... और अपने पूर्वजो को याद किया.. 15 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष में पिंडों का दान करने से जहा पिता के ऋण से मुक्ति मिलती है...वही देवलोक जा चुके पूर्वजों को मोक्ष मिलता है...जिस प्रकार बिहार के गया तीर्थ में पितरों का तर्पण करने से पितरो को मोक्ष मिलता हैं...वैसे ही नर्मदा में श्राद्ध करने से पितरों को संतुष्टि मिलती है...कहा जाता है कि ब्रह्मांड का पहला श्राद्ध मां नर्मदा के तट पर ही पितरों द्वारा स्वयं किया गया था...और तब से ही माँ नर्मदा में श्राद्ध करने की परंपरा चली आ रही है...15 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष में नर्मदा नदी में पिंड दान करने आने वाले लोगो की भीड़ को देखते हुए हादसों को रोकने के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने के आदेश जिला प्रशासन ने दिए है...। 6. निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दर तय किए जाने के मामले में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन द्वारा निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार की दरों का निर्धारण नहीं किया गया है । बल्कि आम जनता और शहर के हित में उनसे दरों को ज्यादा तर्कसंगत बनाकर और कम करने का आग्रह किया गया है । कलेक्टर ने शासकीय अस्पतालों और कोविड सेंटरों में कोरोना मरीजों के उपचार के लिये बढ़ाई जा रही क्षमता का उल्लेख करते हुये कहा कि मेडिकल कॉलेज सहित शासकीय कोविड अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटर्स में कोरोना के मरीजों को कहीं बेहतर उपचार दिया जा रहा है । उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का शासकीय कोविड अस्पतालों या कोविड केयर सेंटर में भर्ती होकर निरूशुल्क उपचार कराने का अनुरोध लोगों से किया है । मप्र नर्सिंग असोसिएशन ने एक बैठक कर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए शुल्क तय किए हैं जिसमें सामान्य वार्ड के लिए 8000 ,सेमी प्राइवेट रूम के लिए 12000 प्राइवेट रूम का 15000 और आईसीयू का 20000 रुपए शुल्क रखा गया है। 7. शहर के एकमात्र प्रकृति और पर्यावरण के बीच बने डुमना नेचर पार्क को मंगलवार से खोले जाने के आदेश नगर निगम प्रशासन ने दिए थे जिसे सोमवार को ही खोल दिया गया। गत दिवस से ही पयर्टकों ने यहां पहुंचने में दिलचस्पी दिखाई और दोनों दिनों में करीब एक हजार से अधिक लोग यहां पहुंचे और सैर की। गौरतलब है कि पूरे देश में सर्वाधिक वन भूमि नगर निगम जबलपुर के ही पास है। डुमना नेचर पार्क का रकबा करीब 13सौ हैक्टेयर में विस्तारित है। हालाकि इसके बहुत ही कम भाग को नागरिकों के लिए खोला गया है और इसे प्राकृ तिक तरीके से विकसित किया गया है। यहां वन्य पशुओं की बहुतायत है। 8. भारी बारिश के कारण सब्जियों की आवक घटने से दाम चार से पांच गुना तक बढ़ गए हैं। सब्जियों से भरे ट्रकों के बीच रास्तों में फंसने के बाद उनमें भरी सब्जियां सडने से व्यापारियों को लाखों रुपए की चपत लगी है। मंडी के थोक कारोबारियों का मानना है कि सब्जियों में महंगाई का ट्रेंड अगले एक हफ्ते तक बने रहने के आसार हैं। लगातार बारिश के कारण आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में रास्ते जाम हैं और आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ा है। नतीजे में महाराष्ट्र आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा से आने वाले ट्रक प्रदेश की मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश में होशंगाबाद, हरदा, रायसेन, विदिशा, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर से सब्जियां भी मंडियों तक नहीं पहुंच सकी हैं। इन जिलों में भारी बारिश के बाद खेतों में पानी भरने से सब्जियां तोड़ी नहीं जा सकी हैं 9. अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन का क्रम जारी रहा। कोरोना संक्रमण के कारण जिला प्रशासन द्वारा नदियों, कुण्ड ,तालाबों सहित अन्य में विसर्जन प्रतिबंधित किया गया। लोगों से घरों में ही विसर्जन की अपील की गई थी। शहर में तो पुलिस के पहरे और चाक चैबंद के बीच सार्वजनिक विसर्जन न करने के आदेश का पालन कराया गया। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंध के बीच नदियों तालाबों, कुण्डों में बेरोक-टोक विसर्जन जारी रहा। भटौलीघाट,तिलवारा घाट नियम-कायदों को ताक पर रखकर लोग गणेश विसर्जन करते नजर आए। वहीं महाराष्ट्र हाई स्कूल में कृत्रिम जल कुंड में गणेश विसर्जन किया गया। इसके अलावा अनंत चतुर्दशी पर गणेशोत्सव के समापन पर परिवार सहित अन्य ने अपने घरों में ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। 10 . स्टेशन रि-डेवलपमेंट स्कीम के तहत मुख्य रेलवे स्टेशन का कायाकल्प एयरपोर्ट की तर्ज पर होना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में प्लेटफॉर्म नं. 6 के बाहर एंट्री गेट से लेकर गोल्डन-ट्री एरिया तक कवर शेड के निर्माण ने तेजी पकड़ ली है, जिसके बनने के बाद ऑटो चालक स्टेशन परिसर में घुसकर यात्रियों का सामान छीनने या बदसलूकी जैसी हरकतें नहीं कर पाएँगे, क्योंकि रेलवे ने टिकट विंडो को भी स्टेशन से बाहर लेने की तैयारी कर ली है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, जिसमें जहाँ एक ओर प्लेटफॉर्म नं. 1 की मेन बिल्डिंग को आधुनिक रूप दिया जा रहा है, वहीं प्लेटफॉर्म नं. 6 के बाहरी एरिया को ग्रीन कवर शेड से सुंदर बनाने का काम चल रहा है। 11 मेट्रोमोनियल में फर्जी एनआइआर डॉक्टर की प्रोफाइल बनाकर शहर में रहने वाली युवती से लाखों रुपये की ठगी करने वाले को राज्य साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नागपुर का रहने वाला है। आरोपी ने विदेश में भी पढ़ाई की है, जिसके कारण उसकी अंग्रेजी और महाराष्ट्र में रहने के कारण मराठी भाषा में अच्छी पकड़ है। जिसका उपयोग कर वह कई युवतियों को धोखा दे चुका है। साइबर सेल एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि लार्डगंज क्षेत्र में रहने वाली लगभग 30 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि फर्जी एनआरआइ डॉक्टर विशाल कर्वे के नाम से जीवन साथी डॉट कॉम पर एक व्यक्ति की प्रोफाइल है। जिसे देखने पर उसने संपर्क किया। आरोपित ने उसे विश्वास में लेकर एक लाख 92 हजार रुपये की ठगी की है।


खबरें और भी हैं