व्यापार
10-Dec-2019

1 शेयर बाजार में आज सुस्त कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स 45 अंक गिरकर 40,442.20 पर गया। निफ्टी में 16 प्वाइंट का नुकसान देखा गया। इसने 11,921 का निचला स्तर छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 15 और निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। 2 संगठित क्षेत्र के करोड़ों कर्मचारियों को जल्द ही भविष्य निधि में योगदान घटाकर वेतन बढ़ाने का विकल्प मिल सकता है. फिलहाल मूल वेतन का 12ः पीएफ के रूप में कटता है, श्रम मंत्रालय के अनुसार यह प्रावधान सोशल सिक्योरिटी कोड बिल - 2019 में जोड़ा गया है, इसे कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है. 3 एसबीआई ने 1 साल के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट में 0.10ः की कटौती की है. इससे एमसीएलआर से जुड़े सभी लोन सस्ते हो जाएंगे, नई दरें 10 दिसंबर से लागू होंगी. 4 भारत बॉन्ड ईटीएफ का इश्यू 12 दिसंबर को लॉन्च हो रहा है. सेबी ने सरकार को यह बॉन्ड ईटीएफ लाने की अनुमति दे दी है. एक अनुमान के मुताबिक यह इश्यू 7000 करोड़ रुपए का हो सकता है. 5 पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. दिल्ली में पेट्रोल 75 रुपए लीटर पहुंच गया है जो कि 1 साल में सबसे अधिक है. वहीं डीजल भी बढ़कर 66.04 रुपए लीटर हो गया है.


खबरें और भी हैं