अफगानिस्तान को लेकर भारत सरकार का बड़ा फैसला भारत सरकार ने अफगानिस्तान में चल रहे संकट के बीच बड़ा फैसला लिया है। दरअसल अफगानिस्तान सेआने वालों के लिए भारत सरकार ने नई वीजा श्रेणी की घोषणा की है।इसके तहत सरकार ने भारत में प्रवेश करने के लिए इच्छुनक लोगों के वीजा आवेदनों को तेजी से ट्रैक करने के लिए 'ई-आपातकालीन एक्स-मिस्कु वीजा' नाम से इलेक्ट्रॉनिक वीजा की एक नई कैटेगरी शुरू की है। सभी भारतीय को सुरक्षित लाएंगे वापस - भारतीय राजदूत तालिबान संकट के बीच काबुल से भारत पहुंचे भारतीय राजदूत रुद्रेंद्र टंडन ने कहा है कि अफगानिस्तान में हालात तेजी से बदल रहे हैं. वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमान के जरिये काबुल से मंगलवार को गुजरात के जामनगर पहुंचे भारतीय राजदूत ने वायुसेना का मदद के लिए धन्यवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में में अभी भी कई भारतीयों के फंसे होने के चलते वे हालात की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया है. 24 घंटे में तालिबान ने ऐसे बदला अफगानिस्तान अफगानिस्तान में सत्ता बदलते ही मीडिया को भी अपना कलेवर बदलना पड़ा है। अमेरिकी मीडिया हाउस CNN चीफ इंटरनेशनल रिपोर्टर क्लैरिसा वार्ड हिजाब में नजर आईं। रिपोर्टिंग के दौरान क्लैरिसा ने कहा कि एक तरफ तालिबानी 'अमेरिका का खात्मा हो' का नारा लगा रहे हैं और दूसरी तरफ उनका रवैया काफी दोस्तान दिखाई दे रहा है। ये पूरी तरह से अजीब है। तालिबानी हिंसा पर मलाला की अपील नोबेल शांति पुरस्कार हासिल कर चुकीं पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता मलाला युसुफजई ने अफगानिस्तान के हालात पर चिंता जताई है। ब्रिटेन में रह रही मलाला ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। वर्ल्ड लीडर्स को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए। मलाला ने पाकिस्तान सरकार से अफगान शरणार्थियों को जगह देने की अपील भी की है। UP के सरकारी अस्पताल में जिंदा जला नवजात उत्तर प्रदेश में कौशांबी के जिला अस्पताल में SNCU (सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट) में एक नवजात शिशु वॉर्मर मशीन के हीटिंग पैड पर जिंदा जल गया। बच्चे का शरीर नीला पड़ गया था। वॉर्मर इतना गर्म हो गया था कि बच्चे के सीने से पेट तक की चमड़ी बुरी तरह झुलस गई। उसके शरीर से धुआं निकलने लगा। तालिबानी आतंकियों को बाइडेन की चेतावनी अफगानिस्तान संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को अमेरिका को संबोधित किया. तालिबान के कब्जे और अफगानिस्तान में बिगड़े हालात को लेकर बाइडेन ने अशरफ गनी पर ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को कठिन हालात में गनी छोड़कर भाग गए. उनसे सवाल पूछा जाना चाहिए, राष्ट्रपति बाइडेन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस लाए जाने को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन के बीच तालिबान को चेताया है. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी सैनिकों को नुकसान पहुंचा तो तालिबान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उ ममता बनर्जी मेरी आदर्श - सुष्मिता देव कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने वालीं सुष्मिता देव (sushmita dev) ने कहा है कि उन्हें सोनिया गांधी या राहुल गांधी से कोई शिकायत नहीं है. लेकिन उन्हें लगता है कि TMC एक उत्कृष्ट मंच है. सुष्मिता ने राहुल गांधी और TMC के अभिषेक बनर्जी की तुलना को भी गलत बताया है. टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। 2007 की टी20 चैंपियन भारतीय टीम विश्व कप में अभियान की शुरूआत 24 अक्टूबर से करेगी। टीम का पहला ही मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा। उधर, टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को ओमान और पपुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। फाइनल 14 नवंबर को होगा।