राष्ट्रीय
30-Mar-2022

अविश्वास प्रस्ताव - PM की की 'विदाई' तय पाकिस्तान की करीब चार साल पुरानी इमरान खान की सरकार की विदाई तय हो गई है। इसके साथ ही देश में सियासी संकट और गहरा सकता है। पीएम इमरान खान नीत पीटीआई के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन से मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट- पाकिस्तान (MQM-P) ने भी नाता तोड़ लिया है। उसने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में विपक्ष का साथ देने का एलान किया है। CRPF बंकर पर पेट्रोल बम फेंका जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में महिलाओं की सक्रियता बढ़ती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सोपोर के CRPF बंकर के सामने हिजाब पहनकर आई एक महिला ने पेट्रोल बम फेंका। रिपोर्ट्स के मुताबिक CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें यह महिला बैग से पेट्रोल बम निकालकर फेंकती नजर आ रही है। वीडियो में पेट्रोल बम से बंकर में लगी आग को बाद में CRPF कर्मी बुझाते नजर आ रहे हैं। इस हफ्ते भारत आएंगे रूसी विदेश मंत्री रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव इस हफ्ते भारत आने वाले हैं। ये दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत रूस के सबसे बड़े खरीदारों में से एक है। यूक्रेन पर हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाकर इंटरनेशनल ट्रेड से अलग-थलग करना शुरू कर दिया है। शेयर बाजार में अच्छी तेजी शेयर बाजार में अच्छी तेजी के साथ कारोबार खुला है और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. एशियाई बाजारों से मजबूत संकेत और कल अमेरिकी बाजारों की तेजी से भारतीय बाजार को सपोर्ट मिलता दिख रहा है. रूस-यूक्रेन युद्ध के थमने की उम्मीदें भी शेयर बाजार में तेजी के पीछे का एक कारण हैं. कोरोना के केवल 1,233 मामले स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 1,233 मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 31 लोगों की मौत भी हुई और 1,876 लोग डिस्चार्ज हुए। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम बुधवार को 9 दिन में 8वीं बार बढ़े। बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर 80-80 पैसे बढ़े हैं। उपचुनाव के बाद 4 नवंबर 2021 को केंद्र ने पेट्रोल पर 5 रु./ली. टैक्स घटाकर जो राहत दी थी, उसका असर अब खत्म हो चुका है। क्योंकि, 9 दिन में पेट्रोल 5.60 रु. महंगा हो गया है। रूस और यूक्रेन के बीच जंग 35वा दिन रूस और यूक्रेन के बीच जंग 35वें दिन भी जारी है। रूसी सैनिक लगातार यूक्रेनी शहरों में बमबारी कर रहे हैं, जिससे तमाम शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। इसी बीच मायकोलाइव में रूस ने रीजनल एडमिनिस्ट्रेटिव हेडक्वार्टर की बिल्डिंग पर रॉकेट अटैक किया है। इस हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं 33 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।


खबरें और भी हैं