क्षेत्रीय
11-Dec-2019

शिक्षा और रोजगार के क्षैत्र में अग्रणी छिंदवाड़ा में युनिवर्सिटी के लिए बुधवार को हुई कैबिनेट ने 400 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से छिंदवाड़ा को यूनिवर्सिटी की सौगात मिली थी । औऱ अब युनिवर्सिटी के लिए 400 करोड़ की राशि भी स्वीकृत कर दी गई है। युनिवर्सिटी खुलने से अब छिंदवाड़ा और आसपास के जिले के छात्रों को उच्चा शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पडेगा। और यह यूनिवर्सिटी विश्वस्तर की होगी एक कार्यक्रम के दौरान सांसद नकुलनाथ ने कहा था कि छिंदवाड़ायूनिवर्सिटी हॉर्वर्ड और स्टेनफोर्ड जैसे विश्व स्तर के शिक्षण संस्थानों जैसी होगी । गौरतलब है कि क्षैत्रीय सांसद नकुलनाथ ने चुनाव से पहले युवाओॆं की मांग पर छिंदवाड़ा में युनिवर्सिटी खोलने का वादा किया था । जिसके बाद उन्होने अपना वादा निभाया । छिंदवाड़ा युनिवर्सिटी में छिंदवाड़ा, बैतूल, बालाघाट और सिवनी के कालेजों को शामिल किया गया है ।


खबरें और भी हैं