पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बजट के दौरान गैस की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया दरअसल सदन में जैसे ही बजट भाषण शुरू हुआ वैसे ही विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बढ़ाए गए गैस के दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया इस दौरान समूचे विपक्ष ने बजट भाषण शुरू होते ही सदन से वाकआउट कर दिया । इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अपने विधायकों के साथ विधानसभा में स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष जा पहुंचे जहां उन्होंने गैस सिलेंडर रखकर उस पर माल्यार्पण करते हुए विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । इस दौरान कमलनाथ सहित कांग्रेस विधायकों ने मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर पर बढ़ाए गए 50 रूपए और कमर्शियल गैस सिलेंडर पर बढ़ाए गए 350 रूपए वापस लेने की मांग की और विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । #mpnews #shivrajsinghchouhan #kamalnath #budget2023 #gasprices