राष्ट्रीय
01-Mar-2022

यूक्रेन में बमबारी में भारतीय छात्र की मौत यूक्रेन में रूसी हमलों से हालात अब बद से बदतर होते जा रहे हैं. ऐसे ही एक हवाई हमले में खारकीव में भारतीय छात्र की मौत हो गई है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी है. मंगलवार को रूसी हमले में मारे गए भारतीय छात्र का नाम नवीन है. वह कर्नाटक का रहने वाला था. राहुल गांधी ने किया छात्र की मौत पर ट्वीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर ट्वीट करते हुए कहा कि, "यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की जानकारी मिली. उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं फिर से कहता हूं कि भारत सरकार को छात्रों की वापसी के लिए एक स्ट्रैटेजिक प्लान की जरूरत है. हर मिनट कीमती है." कीव में आगे नहीं बढ़ पा रही रूसी फौज ब्रिटेन की डिफेंस मिनिस्ट्री ने मंगलवार दोपहर एक बयान जारी किया। कहा- रूसी फौज ने तमाम हथकंडे अपनाकर देख लिए, लेकिन वो कीव में आगे नहीं बढ़ पा रही है। यूक्रेन की फौज और आम लोग उसके सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं। यही वजह है कि रूसी फौज अब तोपों का इस्तेमाल कर रही है। इधर, साउथ कोरिया ने भी यूरोप की तर्ज पर रूस के पांच बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। अस्पताल में मंगलवार को गैस सिलेंडर फटा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के शायरबाग स्थित मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में मंगलवार को गैस सिलेंडर फट गया। ब्लास्ट में 11 लोग घायल हो गए। घायलों में 2 बच्चे और बाकी महिलाएं हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते यह धमाका हुआ है। घायलों का इलाज जीएमसी अनंतनाग में किया जा रहा है। अपकमिंग फिल्म 'भोला शंकर' का फर्स्ट लुक साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म 'भोला शंकर' का फर्स्ट लुक सामने आया है। इस बात की जानकारी खुद चिंरजीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, सबको महाशिवरात्री की शुभकामनाएं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'भोला शंकर' तमिल फिल्म वेदालम की रीमेक है। इस फिल्म में चिरंजीवी और डायरेक्टर मेहर रमेश पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं।


खबरें और भी हैं