क्षेत्रीय
08-Nov-2019

होशंगाबाद जिला अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह गुरुवार लगभग दोपहर 3:00 पहुंचे। वार्डो में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। सीएस से कहा तुरंत सफाई ठेका निरस्त कर भुगतान पर रोक लगाएं। अधूरे कामों को जल्द पूरा करने और साफ-सफाई रखने का कहा गया। साथ में डिप्टी कलेक्टर बंदना जाट और सिविल सर्जन डॉ रविंद्र गंगराड़े सहित अन्य मौजूद रहें। कलेक्टर ने अस्पताल में लगभग सभी वार्डों का निरीक्षण किया कमरों में पलस्तर और खिड़की दरवाजों के रंग रोगन बाथरूम आदि के कार्यों को देखा इस दौरान वार्डो में गंदगी मिली। पिछले दो साल से इंदौर के कंम्प्टेंन कंपनी के पास सफाई का ठेका है। एक करोड़ से चल रहे हैं, काम जिला अस्पताल में 300 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है। यहां करीब एक करोड़ के निर्माण विकास कार्य चल रहे हैं। छह-सात वार्डों में इन कार्यों को विभिन्न विभागों व स्वयंसेवी संगठन के माध्यम से कराया जा रहा है।


खबरें और भी हैं