खेल
21-Oct-2020

1 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की शानदार फॉर्म जारी है। शिखर धवन ने लीग में लगातार 2 शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यही नहीं, वे लगातार लीग में 5000 रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी भी बन गए हैं। धवन ने 2016 से हर सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। धवन की शानदार बल्लेबाजी के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि शानदार बल्लेबाजी। आपको बल्लेबाजी करते देखकर हमेशा मजा आता है। 2 पोलैंड की सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए वारसा स्थित राष्ट्रीय स्टेडियम को बहुत बड़े अस्पताल में बदल रही है। इस स्टेडियम की क्षमता 58500 दर्शकों की है और इसे यूरो 2012 फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए तैयार किया गया है। सरकारी प्रवक्ता पियोत्र म्यूलर ने बताया कि स्टेडियम में 500 मरीजों को रखा जा इसमें आक्सीसकेगा और जन थेरेपी की भी व्यवस्था होगी। 3 भारतीय महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान सविता पुनिया ने कहा है कि वे अगस्त में छह सप्ताह के ब्रेक के बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सुविधा में लौट आई थीं। सविता ने बताया कि जब हम अगस्त में छह सप्ताह के ब्रेक से एसएआई बेंगलुरु लौटे,तब हम एक लंबे शिविर के लिए तैयार हो गए थे। यह अच्छा है क्योंकि इससे हमें अपने खेल में निरंतरता मिलेगी और हम अपने खेल, फिटनेस आदि के पुनर्निर्माण पर काम कर सकते है। 4 दो बार के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चौंपियन चेन्नईयिन एफसी ने मंगलवार को 2020-21 सत्र के लिए फ्री ट्रांस्फर पर स्लोवाकिया के सेंटर फारवर्ड याकुब सिल्वेस्टर के टीम से जुड़ने की घोषणा की। क्लब के अनुसार इस्राइल के शीर्ष क्लब हापोएल हेफा एफसी के साथ अनुबंध खत्म होने के बाद स्लोवाकिया के यह पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी चेन्नईयिन की टीम से जुड़ा है। आईएसएल में खेलने वाले स्लोवाकिया का पहला खिलाड़ी बनने की दहलीज पर खड़े सिल्वेस्टर ने कहा कि वह चेन्नईयिन की टीम से अनुबंध करके रोमांचित हैं। 5 आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान शीघ्र होने वाला हैं। चार टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित श्रृंखला से पहले सीमित ओवरों की दो श्रृंखलाएं (टी20 और एकदिवसीय) भी होंगी। सुनील जोशी की अध्यक्षता में इस हफ्ते बैठक करने वाली चयन समिति के सभी तीनों प्रारूपों के लिए टीम में अधिक खिलाड़ियों को जगह देने की उम्मीद है। भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा के चोटिल होने के चलते मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव के साथ नवदीप सैनी का चौथे तेज गेंदबाज के रूप में चुना जाना तय है। 6 बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि अहमदाबाद अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी करेगा। इंग्लैंड को अगले साल जनवरी से मार्च तक पांच टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करना है। विधायक अशोक भट्टाचार्य की किताब का कोलकाता प्रेस क्लब में विमोचन करते हुए गांगुली ने कहा, ‘दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी अहमदाबाद करेगा।श् 7 पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की एक मात्र ऐसी टीम है जो सबसे निचले पायदान पर होने के बावजूद भी टूर्नामेंट में वापसी कर सकती है। आईपीएल में इस बार सीएसके का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। सीएसके ने अभी तक 10 मैच खेले हैं जिसमें से उसे मात्र 3 में जीत मिली है। पठान ने एक शो के दौरान कहा, अगर कोई सातवें या आठवें स्थान से भी वापस सकता है तो वह टीम है, सीएसके। 8 एससी ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के 2020-21 सत्र के लिए अपने 22 घरेलू खिलाड़ियों की घोषणा की जिसमें हाल में अनुबंधित भारतीय स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ और डिफेंडर नारायण दास भी शामिल हैं। टीम में इसके अलावा बलवंत सिंह, युगेनसन लिंगदोह और मोहम्मद रफीक जैसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। लालपेखलुआ ने चेन्नईयिन एफसी के साथ दो बार आईएसएल खिताब जीता है और वह छह साल टीम के साथ जुड़े रहे। 9 मार्च माह मे रूस के एकातुरिनबर्ग मे कोविड 19 के चलते छह राउंड के बाद रद्द किया गया फीडे कैंडीडेट मुकाबला जिसे फीडे द्वारा 1 नवंबर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया था उसे एक बार फिर से रद्द कर दिया गया है। 10 राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जोस बटलर की तुलना विलियर्स और पोलार्ड जैसे दिग्गजों से करते हुए कहा कि फिनिशर के रूप में मैच जिताने में बटलर किसी से कम नहीं है। स्मिथ ने कहा, बटलर किसी से कम नहीं है। हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे साथ है। उनकी बल्लेबाजी में इतनी अधिक विविधता है।’ बटलर शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं लेकिन स्मिथ ने सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। स्मिथ ने कहा कि टीम के संतुलन के लिए यह जरूरी था।


खबरें और भी हैं