खेल
02-Mar-2020

1 टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भी करारी हार का सामना करना पड़ा. क्राइस्टचर्च में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड ने एक बार फिर दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया को हारने पर मजबूर कर सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप करने में सफलता पाई. 2 मैच के बाद मेजबान टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने बताया की मैच बहुत टाइट हो गया था. मैच के बाद विलियम्सन ने कहा, ष्बेहतरीन अहसास है. दोनों टेस्ट में अच्छा विकेट था. 3 इस मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम की हार के कराणों के बारे में बताया. मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, ष्मुझे लगता है कि पहले मैच में हमारे इरादे मजबूत नहीं थे. यहां हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की. 4 पाकिस्तान की टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप से बाहर हो गई हैं. दक्षिण अफ्रीका टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. 5 दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान क्विंटन डिकॉक का मानना है कि उनकी टीम अभी बदलाव के दौर के दौर से गुजर रही है और ऐसे वक्त में टीम को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.


खबरें और भी हैं