क्षेत्रीय
17-Feb-2020

1 सात समंदर पार कर पहुंचे साइबेरियन पक्षियों ने इन दिनों मां नर्मदा के ग्वारीघाट में डेरा डाला हुआ है। लंबी यात्रा कर साइबेरियन पक्षी जबलपुर पहुंचे हैं इन पक्षियों के आने से मां नर्मदा का ग्वारीघाट तक नजारा पूरी तरह से बदल गया है। एक और जहां खुशनुमा मौसम के कारण मां नर्मदा की सैर करने वाले सैलानियों में खुशियों का माहौल है तो वहीं विदेशी मेहमानों की मौजूदगी घाटों को और खूबसूरत बना देती है. आपकों बता दें कि पिछले दो माह से नर्मदा की धारा सहित शहर के पेड़ों में इन पक्षियों का डेरा है। 2 जबलपुर में कुख्यात बदमाश द्वारा एक गवाह को पीटने और उसका पीटते हुए वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल करने का मामला सामने आया है, दरअसल जबलपुर के थाना गोरखपुर में कुख्यात बदमाश लक्की अली ने पांच साल पहले एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया था जिसकी गवाही में घायल के दोस्त कैलाश कोरी का नाम था और कैलाश कोरी पर लक्की अली अपनी गवाही बदलने लगातार दबाव बना रहा था लेकिन कैलाश अपनी गवाही बदलने तैयार नही था जिस बात से नाराज होकर लक्की अली ने अपने अन्य दोस्तो के साथ पहले तो कैलाश का अपहरण किया उसके बाद सुनसान इलाके में डंडे से कैलाश के साथ बेरहमी से पिटाई की इतना ही नही आरोपी ने कैलाश की पिटाई का वीडियो भी अपने दोस्तों से बनवा लिया और उसे क्षेत्र में दशहत फैलाने के नजरिये से उस वीडियो को सोसल मीडिया में वायरल कर दिया । बाईट-आलोक शर्मा-सीएसपी गोरखपुर 3 नागपुर-जबलपुर हाइवे के पास कुछ लोगों ने एक सांभर का शिकार किया लेकिन वन विभाग के अमले ने समय रहते दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दस किलों मांस भी बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।


खबरें और भी हैं