क्षेत्रीय
21-Apr-2020

1 मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता राशि के तहत 17 अप्रैल को जारी आदेश के परिप्रेक्ष्य में अब तक 57 मजदूरों के खातों में 1-1 हजार की सहायता राशि दी जा चुकी है, और 785 जिले के ऐसे मजदूरो की सूची बनाई जा चुकी है जिनके अकाउंट में दवाओं भोजन आदि ले लिए 1000 रुपये डाले जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंग नागेश ने बताया कि मप्र के बाहर जिले के श्रमिकों को मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता नियम में तहत राशि भेजी जा रही है और उनसे उनके मोबाइल पर बात भी की जा रही है 2 सरकार के निर्देष के अनुसार 20 अपै्रल से जिले के अंतर्गत रोजगार से संबंधित गतिविधियां ष्षुरू की जानी थी। जिले में सोमवार से मनरेगा से जुडे कई काम 500 से अधिक पंचायतों में ष्षुरू किए जा चुके हैं । जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेष ने बताया कि रोजगार की गतिविधियों को ष्षुरू करने के साथ ही करीब 21000 ऐसे श्रमिकों को अब तक काम दिया जा चुका है जो जॉब कार्ड धारी है और जो बाहर से अपने गृह जिले आ चुके है। बता दें कि सीईओ के निर्देष पर ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत सुदूर सडक, मेढ बंधान, निस्तारी तालाब बनाए जा रहे हैं। सीईओ ने बताया कि एसआरएलएम के तहत भी रोजगार सृजन करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर बनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि काम करने के दौरान मास्क लगाना एवं सोसल डिस्टेंसिग के साथ साबुन से हाथ धोने के निर्देष जारी किएगए हैं । 3 एक महीने बाद शुरु हुई मंडी में पहले दिन प्रषासन तो सख्त नजर आया। लेकिन किसानो से लेकर हम्माल और तुलावटियों को कुछ खास फायदा नहीं हुआ। सेनेटराइजिंग टनल से निकलने से लेकर, कतार में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अस्पताल की मेडिकल टीम ने मषीन से बुखार की माप की। लोगों के हाथों में सेनेटाइजर लगाया। लेकिन इस पूरी कवायद में न तो किसान का लाभ हुआ और न ही हम्माल तुलावटियों के घरों में एक रूपए गए। दरअसल खरीदी के पहले दिन सौ वाहनों को अंदर प्रवेष दिया गया फिर वाहनों में भरी बोरियों में से एक को ष्षेड के अंदर गिराया गया और उसकी नीलामी की गई। नीलामी के बाद उपज मंडी में नहीं तुली वह सीधे नीलामी कर्ता के गोदाम में भेज दी गई। कोरोना संकट के कारण न तो किसानों को मक्के के उचित दाम मिले और न ही गेहूं के। मंडी से मिली जानकारी के अनुसार मक्का 12-13 सौ रूपए प्रतिक्विंटल और गेहू 17 सौ रूपए प्रति क्विंटल तक बिका। इस दौरान 200 हम्मालों को प्रवेष पर्ची दी गई जिसमें किसी को काम नहीं मिला। बता दें कि एक राजा नाम के बुखार ग्रस्त होने की भी जानकारी मिली। जिसे बाद में 108 बुलाकर भेजा गया। पहले दिन मंडी में व्यवस्थाओं का जायजा लेने एसडीएम अतुल सिंह मंडी पहुंचे इस दौरान मंडी सचिव अषोक डेहरिया और व्यापारी भी मौजूद रहे। 4 गेहूं खरीदी को लेकर एंव कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर कलेक्टर ने सोशल डिस्टेन्स, मूह पर मास्क, सेनेटाइजर उपयोग कर शांति व्यवस्था को लेकर दिए आदेशों की ग्राम बडगोनाजोशी सहित मोहखेड के कई खरीदी केन्द्रो में आदेशो का मखौल उडाया गया। जहा पर न सेनेटाइजर और साबुन नही । यहा तक हमाल और समिति में न तो सोशल डिसटेंट और न मूह पर मास्क ढके नही दिखाई दिये. खरीदी केंद्रों में दूरस्थ अंचल ग्रामो से आने वाले किसानों के लिए खरीदी केंद्र में समिति संस्था द्वारा किसी प्रकार की पेयजल व्यवस्था न किए जाने से किसान पीने के पानी को लेकर परेशान दिखाई दिए. उनसे घरो से पानी लाने के लिए कहा जा रहा है। 5 सेनिटाइजरिंग टनल संक्रमण रोकने में 100 प्रतिशत कारगर नही है । यह हम नही सरकार की स्वास्थ्य एजेंसियां ही कह रहीं है ।संचालनालय स्वास्थ्य सेवा आयुक्त फैज अहमद किदवई के पत्र की माने तो टनल में प्रयोग होने वाले अल्कोहल और सोडियम हायपो क्लोराइड शरीर के लिए नुकसान देह तो है ही, साथ ही इसका स्तेमाल करने वाला व्यक्ति भ्रम में भी पड़कर झूठी सुरक्षा मान बैठता है और हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बैठता है , इसलिए इसे बनाने की अनुमति नही देनी चाहिए। 6 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्रसिंह नागेश ने मंगलवार को मोहखेड़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत लोहांगी में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना तहत मे मेढ़ बंधान समेत कार्यो का निरीक्षण किया. उन्होंने पेड़ की खुली जड़ो पर मिट्टी भराव,खेतो एंव पहाडी जमीन पर बने नालो को बंधान के माध्यम से मिट्टी रोकने,जंगलो में आग लगने जैसे कारणों को रोकने के दिशा निर्देश दिए ..किसान रतिराम तराम के आसपास मेढ में लगे नीम पेड की सराहना की गई. ग्राम राजेगांव की बाउली का जायजा लिया.इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ अरविंद बोरकर,एई शिवसिंह बघेल,उपयंत्री सौरभ जैंन,सचिव मोहन डेहरिया, रोजगार सहायक दुर्गेश पवार मौजूद थे.। 7 अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी अतुल सिंह के द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार शहर छिंदवाडा में 22 एवं 23 अप्रैल को धवाले एवं पेपर वाले रोज की तरह सुबह में दूध एवं पेपर घर-घर पहुंचाएंगे स समस्त मेडिकल स्टोर रोज की भांति खुले रहेंगेसपशु आहार की दुकानें समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी।’ थोक सब्जी मंडी पूर्णता बंद रहेगी।’ गाँधीगंज स्थित थोक किराना की दुकानें समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ही खुली रहेगी। इस दौरान इन थोक किराना दुकानों से केवल फुटकर किराना व्यापारियों को किराना का सामान का विक्रय किया जाएगा। 8 जुन्नारदेव गेहूं उपार्जन केन्द्र में अभी तक 26 किसानों से 462 किंवटल गेहूं की खरीदी की है। खरीदी केंद्र में किसानों के लिए सेनेटराईज साबुन पानी की व्यवस्था की गई हैरू जानकारी सोसायटी के कर्मचारी अरूण कुमार सोनी और शाकील खान ने बताया कि हालांकि गेहू में इस बार वैसी चमक नही है पानी पड़ने के कारण खराब हुई है फिर भी 1925 रूप्ये प्रति क्विंटल की सरकारी दर से ही खरीदा जा रहा है। 9 ग्राम पंचायत लोहांगी में सोशल डिसटेंट,सेनेटाइजर समेत सावधानी को ध्यान में रखते हुए मनरेगा कार्य शुरू हो चुके है। जिसमे बड़ी संख्या में मजदूर काम पर पहुचे। मोहखेड जनपद से उपयंत्री सौरभ जैंन ने कार्य का जायजा लिया.उन्होंने सभी मजदूरों से नियमों का पालन करने को लेकर निर्देश दिए गए. इस अवसर सरपंच सुरेश डिगरसे,सचिव मोहन डेहरिया, रोजगार सहायक दुर्गेश पवार शामिल है.। 10 सौसर में मंगलवार को ग्रामोद्योग विकास मंडल बेलगांव द्वारा संचालित खादी दुकान के संचालक तथा विकास मंडल के सचिव प्रकाश वाहने द्वारा खादी से बने मास्क पुलिस कर्मियों एवं हनुमान मंदिर के आसपास के बेसहारा लोगों को बांटे गए। मास्क वितरण के संबंध में रमेष पातुरकर ने बताया कि संस्था के पदाधिारियों द्वारा आगे भी जरूरत पडने पर मास्क बांटे जाएगे। 11 ईएमएस टीवी की सच उजागर करने की मुहिम का एक बार फिर असर हुआ है छिंदवाड़ा के बहुचर्चित वेंटिलेटर घोटाले को लेकर ईएमएस टीवी द्वारा लगातार जनता के हित में सच्चाई को उजागर किया जा रहा था आखिरकार ईएमएस टीवी की खबर का असर हुआ और कलेक्टर श्री निवास शर्मा ने घोटाले में वेंटिलेटर सप्लायर कंपनी तिरुपति फार्मा डिस्ट्रब्यूटर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है इसके साथ ही छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के क्रय प्रभारी और स्टोर प्रभारी को भी दोषी मानते हुए उनकी दो दो वेतन बृद्धि रोकने के आदेश दिए है 12 ग्रामीण अंचलों में गैस एजेंसिंयों की मनमानी। चल रही है . बिना तौले एवं मंहगे दामों में गैस सिलेंडर दे रहे है । जिले के तहसील क्षे़़त्रों में संचालित गैस एजेंसिंयां सिलेंडर को बिना तौले ही डिलीवरी दे रही है। मोहखेड संवाददाता ने बताया कि न तो होम डिलीवरी होती है और न ही गैस के घर तक पहुंचाया जाता है उलटे दो रूपए तक अधिक लिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक उज्ज्वला हितग्राहियों के खातों में भी राषि नही पहुंची है जिससे वे अभी तक चूल्हे से ही खाना बना रहे हैं। सू़़़त्रों की माने तो गैस एजेंसी के कुछ कर्मचारी अवैध रिफलिंग करने वालों को सिलंेडर पहुंचाते है जिससे उपभोक्ता तक समय पर सिलेंडर नहीं पहुंचता । वहीं वे तौल मषीन रखने से भी परहेज करते है। 13 शक्कर मिल टेकडी के सैकडों रहवासियों को समय पर खाना नहीं मिल रहा है और जितना मिल रहा है वह पर्याप्त नहीं है। दरअसल कलेक्टेट पहुंचे शक्करमिल टेकरी के रहवासियों ने बताया कि उन्हे दिन भर में शाम को एक ही समय 5 या 6बजे तक खाना मिलता है वह भी दो या तीन पूडी। पुलाव मिलता है तो उसे यदि रख दें तो एक घंटे में खराब हो जाए। इसलिए वे कलेक्टेट में शिकायत करने आए है । 14 एक और जहां पूरे जिले मे कोरोना को लेकर दहशत फैली हुई है । वही इस गभीर बीमारी को लेकर निगम का स्वास्थ्य विभाग गम्भीर नही है। शहर के वार्ड 40 स्थित महावीर कॉलोनी में आए दिन लोगों के द्वारा पक्की नाली को तोड़कर गंदगी का फैलाव किया जा रहा है . जिसके मद्देनजर नाही निगमायुक्त का इस ओर ध्यान है नाही पार्षद का । लोगो ने नगर निगम आयुक्त से इस ओर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। 15 सौंसर एसडीएम ओमप्रकाश सनोडिया ने मोहखेड़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम सारंगबिहरी में जारी गेहूं खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान एसडीएम सिंह ने उपस्थित समिति प्रबंधक को शासन की बनी गाइडलाइन नियमों का पालन एंव किसानों के लिए समुचित व्यवस्था बनाने को लेकर दिशा निर्देश दिए।वही आगे कहा कि किसी भी प्रकार कि किसानों को असुविधा न हो इस पर विशेष ध्यान देवेय उनके साथ मोहखेड़ तहसीलदार दिनेश उइके, थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह बिसेन, आरआई लोकचंद्र पटले समेत विभागीय अमला मौजूद था। 16 कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से इन दिनों नगर निगम द्वारा पुरे शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है, निगम कमिश्नर राजेश शाही रोजाना स्वयम इस कार्य को देख रहे है साथ इस दौरान उनके द्वारा अमले को आवशयक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे है, निगम अमला रोजाना शहर के अलग अलग छेत्रो में पहुचकर सेनेटाइज करने का कार्य कर रहा है, इसी क्रम में मंगलवार को निगम अमला वार्ड 39 स्थित विवेकानद कॉलोनी छेत्र में पहुचा एव सार्वजानिक छेत्र के साथ साथ हर घर में दवा का छिड़काव कर सेनेटाइज किया गया, 17 अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत गोगरी में गेहूं खरीदी केंद्र वर्ग 1 और 2 पर अधिकारियों की लापरवाही साफ नजर आ रही है । यहा ना ही लोगों के मुंह पर मास्क है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता हुआ कोई नजर आ रहा है इस विषय पर जब प्रबंधक शंभू दयाल शुक्ला से बात की गई तब उन्होंने बताया कि वहां मैं मास्क देकर आया हूँ और किसानों के खाद बीज का परमिट काट रहा हूँ। सवाल उठता है कि जब प्रबंधक ने मासक दिये है तो खरीदी केंद्र में मेय देखने को कयो नही मिल रहे।। 18 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए पूर्व में जारी आदेशों को अधिक्रमित करते हुये संपूर्ण छिंदवाड़ा जिले की सभी राजस्व सीमाओं में 19 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है । कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बताया कि प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार छिंदवाड़ा जिले में किसी भी व्यक्ति का घर से निकलना निषेधित रहेगा और जिले की सभी सीमाओं को सील करते हुए किसी भी माध्यम सड़क, रेल एवं हवाई मार्ग से जिले की सीमा में निवासरत नागरिक एवं बाहरी लोगों का आगमन-प्रस्थान पूर्णतःनिषेधित किया गया है।


खबरें और भी हैं