लामता रेलवे स्टेशन के एक्सचेंज रूम में लगी आग हुआ लाखों का नुकसान खनिज निगम अध्यक्ष ने अपने क्षेत्र को दी दो सौगात कांग्रेस एनएसयूआई के नये जिलाध्यक्ष बने विजय भौतेकर लामता रेल्वे स्टेशन में सुबह शार्ट सर्किट होने से अचानक एक्सचेंज रूम में आग लग गई थी। जिससे स्टेशन मे अफरा तफरी मच गई। ही एक्सचेंज रूम की खिड़कियों से बड़ी मात्रा धुएं का गुबार निकलता दिखा। आग से सिंग्नल केबल बैटरी सहित अन्य केबल पूरी तरह से जल गए हैं जिससे रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है। वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र में खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने नगर के गांधी बाल उद्वान मे नगर पालिका परिषद द्वारा लगायी जा रही बच्चो की ट्रेन का निरिक्षण कर प्लेटफार्म व स्टेशन जैसे विषयो मे भी कार्य एंजेसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मु यमंत्री कमलनाथ एवं कांग्रेस एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे की अनुशंसा पर लगातार १० वर्षो से छात्र हित में संघर्ष करने वाले युवा विजय भौतेकर को कांग्रेस एनएसयूआई जिलाध्यक्ष की जि मेदारी सौंपी गई है। नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष भौतेकर का कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया। शहर मु यालय के सराफा बाजार स्थित शनि मंदिर में शुक्रवार को भगवान शनिदेव की मूति स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सुबह शनिदेव की पूजा अर्चना कर महाआरती की गई।दो माह बाद हरियाली अमावस्या को भगवान शनि जयंती भव्य रूप से मनाई जाती है। ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को वट सावित्री वृत मनाया जाता है। सुहागन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए उपवास रखकर सोलह श्रंगार कर पूजन की थाल सजाकर बरगद के पेड़ के नीचे जाकर माता वट सावित्री की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। किरनापुर तहसील मुख्यालय की जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत वारा में स्थित सेवा सहकारी समिति भवन जो गत कई वर्षों से पूर्णता क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसके कारण राशन वितरण का कार्य किराए के मकान में संपन्न किया जा रहा है. वही ग्राम पंचायत सरपंच भजन लाल बिसेन द्वारा बताया गया कि यह वारा की सेवा सहकारी समिति से ९ ग्राम जुड़े हुए हैं . लालबर्रा क्षेत्र के पहाड़ी सीमा से लगे ग्रामों में दोपहर अचानक बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया वहीं किसानों के खेतों में तैयार धान की फसल एक बार पुन: बारिश की चपेट में आने से किसान चिंतित हो गये है। लालबर्रा मुख्यालय के हाई स्कूल मार्ग पर पशु चिकित्सालय के सामने बीते 10 अप्रेस से व्यापार करने के लिए दूसरे स्थान पर विस्थापित किए जाने एवं कॉन्प्लेक्स निर्माण की मांग को लेकर व्यापारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है शुक्रवार को सभी व्यापारी धरना प्रदर्शन स्थल पर एकजुट हुए और २२ मई को अपनी मांगों के संदर्भ में लालबर्रा बंद करने का निर्णय लिया गया।