मनोरंजन
31-Dec-2021

सलमान खान का एंग्रीमैन अवतार सलमान का फूटा गुस्सा, भड़के तो रोने लगी एक्टर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में नए साल का जश्न जरूर मनेगा लेकिन इसके साथ ही सलमान खान का एंग्रीमैन अवतार भी देखने को मिलेगा. कंटेस्टेंट्स की हरकतों ने एक बार फिर सलमान खान को आपा खोने पर मजबूर किया है. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान अभिजीत बिचुकले और शमिता शेट्टी पर नाराज होते दिख रहे हैं. शमिता की बातों से परेशान सलमान उनपर चिल्लाते दिखे. इसके बाद शमिता शेट्टी रोते हुए दिखीं. भाजपा विधायक को कहा अनपढ़ समलैंगिक समुदाय पर विवादित बयान के वायरल होने साथ ही सुधीर मुनगंटीवार की चौतरफा किरकिरी हो रही है। सोनम कपूर ने भी भाजपा विधायक को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने बिल के विरोध में बोलते नेता की क्लिप शेयर की और उन्हें अनपढ़, गंवार और शर्मनाक बताया है। सोनम ने यह बात अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर लिखी है। घर से न्यू ईयर मूड में एक तस्वीर शेयर प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। नए साल का स्वागत करने के लिए प्रियंका पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने अपने लॉस एंजलिस के घर से न्यू ईयर मूड में एक तस्वीर शेयर की हैं। इस तस्वीर में प्रियंका झूले पर बैठी मुस्कुराती नजर आ रहीं हैं। प्रियंका की ये तस्वीर देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी नहीं सिनेमाघरों में रिलीज के बाद पहले हफ्ते में फिल्म 83 बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई जबकि इस दौरान क्रिसमस और रविवार को मिलाकर दो वीकेंड थे। दूसरे हफ्ते भी फिल्म की कमाई में कोई खास बढ़ोत्तरी होती हुई नजर नहीं आई।


खबरें और भी हैं