मनोरंजन
11-Sep-2023

बचपन से डिस्लेक्सिया से पीड़ित हैं सनी देओल! बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो बचपन में डिस्लेक्सिक थे। उन्होंने अपने पूरे करियर में कभी भी कोई स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी। बीते चार दशकों से इंडस्ट्री में एक्टिव सनी ने कहा कि वो हमेशा अपने सीन और डायलॉग्स नरेशन से ही तैयार करना प्रिफर करते हैं। जब भी कोई डायरेक्टर मुझे स्क्रिप्ट देता है तो मैं उसे नहीं पढ़ता। मैं अक्सर उनसे कहानी नरेट करने की डिमांड करता हूं। उनसे पूछ लेता हूं कि वो मुझसे क्या करवाना चाहते हैं और फिर मैं उसे अपने अंदाज में कह देता हूं।’ कन्नप्पा में भगवान शिव का किरदार निभाएंगे प्रभास! प्रभास के फैंस के लिए हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है। साउथ फिल्म मेकर विष्णु मांचू ने रविवार को एक्टर से जुड़ी बड़ी अनाउंसमेंट की है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि प्रभास उनकी फिल्म कन्नप्पा का हिस्सा होंगे। विष्णु मांचू की इस अनाउंसमेंट के बाद से ही कहा जा रहा है कि प्रभास इस फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभाएंगे। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से प्रभास के किरदार को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। मोहित रैना ने कश्मीर में बिताए दिनों को याद किया एक्टर मोहित रैना ने हाल ही में कश्मीर में बिताए अपने बचपन के दिनों के बारे में बात की। मोहित ने कहा कि वो जब 9 साल के थे तब उनका परिवार कश्मीर में हो रही गोलीबारी के बीच फंस गया था। उन्होंने कहा कि वो दिन काफी डरावना था और वो कश्मीर की यादों को कभी भुला नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि 90 के दशक में कश्मीर में जब आतंकियों की घुसपैठ चरम पर थी तब स्कूल जाने जैसी बेसिक-सी चीज भी घाटी में रहने वाले बच्चों के लिए किसी बुरे सपने की तरह थी। किसी को नहीं पता होता था कि क्या वो सुरक्षित तौर पर स्कूल से घर पहुंच पाएंगे या नहीं।


खबरें और भी हैं