इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं चुनाव के पहले वकीलों ने राजधानी भोपाल में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया । इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में प्रदेश के सभी जिलों से वकील शामिल हुए । विधिक विमर्श 2023 कार्यक्रम राजधानी के एक निजी कॉलेज में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी राज्यसभा सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विवेक तंखा ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वह पहली बार वकीलों के किसी ऐसे कार्यक्रम में पहुंचे हैं जहां इतनी बड़ी संख्या में वकील इकट्ठा हुए हैं । आप सभी संविधान के रक्षक हैं । हमारा देश विभिन्नताओं का देश है । जिसकी दुनिया में एक अलग पहचान है । लेकिन आज आप सबको मिलकर संविधान की सुरक्षा करनी होगी आप सभी लोग यहां पर इकट्ठा हुए और मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया मुझे इससे नई शक्ति और ऊर्जा मिली है । आप आप वकील होने के साथ समाजसेवक भी हैं और अभी कुछ समय बाद मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव आने वाले हैं और हर चुनाव में एक अलग प्रकार की चुनौती होती है । यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है । यह चुनाव तय करेगा कि हमारे प्रदेश का भविष्य कैसा होगा । वहीं उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि प्रदेश में पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है । और आखिरी समय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा मशीन अब डबल स्पीड से चलने लगी है । घोषणा मशीन के साथ उनकी उनकी झूठ की मशीन भी डबल स्पीड से चल रही है । कमलनाथ ने कहा वकीलों की मांग सही है और सरकार बनने पर उनकी मांगों का निराकरण किया जाएगा । इस कार्यक्रम के कर्णधार राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और प्रदेश भर में वकीलों के सामने आ रही समस्याओं से मंच से कमलनाथ को अवगत कराया और सरकार बनने पर उनकी समस्याओं के अति शीघ्र निराकरण की मांग भी रखी ।