केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर में कई स्थानों पर दान के लिए क्यूआर कोड के बोर्ड लगाने के मामले में बीकेटीसी ने पुलिस को तहरीर दी है। समिति का कहना है कि मंदिरों में दान के लिए क्यूआर कोड के बोर्ड बीकेटीसी की ओर से नहीं लगाए गए थे बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि दोनों धामों में कपाट खुलने के दिन ये बोर्ड लगाए गए थे। मामला बीकेटीसी के अधिकारियों के संज्ञान में आने पर उसी दिन बोर्ड उतार दिए गए थे। बीकेटीसी अधिकारियों ने पहले अपने स्तर से इस मामले की छानबीन की। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बदरीनाथ धाम से वीडियो संदेश जारी कर कहा कि श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में मौसम प्रतिकूल होने तथा वर्षा- बर्फवारी के बावजूद तीर्थ यात्रियों के श्रद्धा एवं उत्साह में कोई कमी नहीं है। श्रद्धालु बड़ी संख्या मे धामों में दर्शन हेतु पहुंच रहे है। प्रदेश सरकार तथा मंदिर समिति सभी श्रद्दालुओं को सरल सुगम दर्शन दर्शन करवाने हेतु संकल्पवद्ध है। तीर्थयात्रियों को दर्शन पंक्ति में शैल्टर चटाईयां सर्दी से बचाव हेतु अलाव आदि की व्यवस्था की गयी है। फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत उत्तराखंड दौरे पर हैं। देर शाम हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर पहुंची कंगना राणावत ने पूजा अर्चना कर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से आशीर्वाद लिया। कंगना राणावत के साथ खानपुर के विधायक उमेश कुमार भी मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए कंगना राणावत ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। पिछले कई दिनों से उनकी केदारनाथ जाने की इच्छा थी जो अब पूरी हुई है। नैनीताल सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 30 किलोमीटर दूर गरमपानी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कार चालक की मौत हो गई पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं हैं मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 3 मई तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। जिसको लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ होने की संभावना है वहीं 3000 मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं। वहीं कुछ स्थानों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है चारधाम यात्रा पर पढ़ रही मौसम की मार एक तरफ जहां श्रद्धालुओं का देवभूमि में लगातार आना जारी है वही पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण चार धाम यात्रा प्रभावित हो गई है हरिद्वार के हाईवे पर जाम की स्थिति से लोग परेशान पुलिस प्रशासन लगातार यात्रियों से जूझ रहा है आप को बता दे कि उत्तराखंड हरिद्वार की सड़कों पर भारी जाम नजर आया। वीकेंड पर हरिद्वार देहरादून और मसूरी-ऋषिकेश की सड़कें जाम से जूझती रहती हैं और इस बार भी यही हुआ।