1 रविवार की ब्रीफिंग में कलेक्टर भरत यादव ने आज के विराम को पूर्णतः सफल बनाने के लिये शहर के नागरिकों का आभार व्यक्त किया है । ब्रीफिंग में कलेक्टर यादव ने कोरोना संबन्धी अपडेट के साथ-साथ जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में एक जुलाई से चलाये जाने वाले किल कोरोना अभियान की तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी । उन्होंने अभियान के तहत घर पहुँचने वाले सर्वे दल को अपने और परिवार के सदस्यों के स्वास्थ के बारे में सही-सही जानकारी देने का अनुरोध भी जिले के सभी नागरिकों से किया है । 2 मंडला जिले में एनएसयूआई के मण्डला जिला महासचिव सोनू परोचिया की एक व्यक्ति ने कथित तौर पर गोली मार कर हत्या करने के विरोध में जबलपुर में एनएसयूआई ने उग्र प्रदर्शन किया साथ ही मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पुतला भी दहन किया । 3 जबलपुर के रांझी इलाके में बीजेपी द्वारा किये जा रहे कमलनाथ के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए। कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने कमलनाथ का पुतला जलाए जाने को लेकर विरोध जताया। जिसके बाद दोनों पार्टियों के नेता आपस मे भीड़ गए और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि रांझी के बड़ा पत्थर इलाके में बीजेपी मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कमलनाथ का पुतला दहन कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था। लेकिन बीच मे कुछ कांग्रेस के नेताओं ने गुंडागर्दी शुरू कर दी और उनके कार्यकर्ताओं से पुतला छीनते हुए गलीगलौज और झूमा झपटी करने लगे।दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं ने भी बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से रविवार को पूरे शहर में लोकलडाउन घोषित किया गया है जिसके तहत सिर्फ पांच लोगों को ही भीड़ इकठ्ठा करने की अनुमति थी लेकिन सत्ता के मद मे चूर बीजेपी के नेता सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सैकड़ों की तादाद में इकठ्ठा हो गए जिसका कि कांग्रेसियों ने विरोध किया था ।हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन मामला शांत नही हुआ।फिलहाल पुलिस ने सिर्फ कांग्रेस के लोगों को गिरफ्तार किया है 4 जबलपुर के सेंट अलायसेस स्कूल में आज टयूशन फीस और बच्चों की ऑनलाइन क्लास लगाए जाने के विरोध में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर मांगे पूरी करने की मांग भी की।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण जहां लोगो का घर चलाना मुश्किल हो रहा है ऐसे में बिना स्कूल के बच्चों की फीस वसूलना गलत है,वहीं दूसरे राज्यों में बच्चों की ऑनलाइन क्लासें बन्द हो चुकी है अतः यहां भी बंद करवाई जाए।इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन भी किया। बाईट सचिन गुप्ताध्हेमंत पटेल,अभिभावक 5 जबलपुर गौर सालीवाडा तिराहा के पास भाजपा नगर मंडल द्वारा रविवार की दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया गया। स्थानीय भाजपा कार्यालय से सोशल डिस्टेंस में एकत्रित होकर कार्यकर्ता अस्पताल चौराहा पहुंचे। जहां चीन एवं कमलनाथ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया। 6 करोड़ों की लागत से बनाया नॉन मोटराइज ट्रेक इस समय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। फिलहाल इस ट्रेक पर गाय, बैल और भैंस चहलकदमी करते नजर आते हैं। डॉकिंग स्टेशन बनाए गए, आसान, सेहतमंद व प्रदूषण रहित परिवहन सुविधा मुहैया कराने का ढिंढोरा पीटा गया। जबलपुर शहर में दो नॉन मोटराइज ट्रेक(एनएमटी) के निर्माण पर 11 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च कर दी गई। लेकिन शहरवासियों को साइकिल की सवारी कराने शुरू किया गया स्मार्ट सिटी का पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट सालभर भी नहीं चल सका। हैक्सी साइकिल के प्रोजेक्ट का पैकअप हो गया है। 7 गोकलपुर रांझी स्थित बाल सुधार गृह में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब कर्मचारियों को चकमा देकर दो बच्चे गेट कूदकर भाग निकले.च्चों को पकडने के लिए कर्मचारियों ने पीछा किया लेकिन वे भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी तत्काल रांझी थाना पुलिस को दी गई, बच्चों का अभी पता नहीं चल सका है. बालसुधार गृह में आज सोमवार को सुबह दो बच्चों को बगीचे में काम करने के लिए लाया गया, काम करते हुए दोनों बच्चों ने आपस में बातचीत की और गेट कूदकर भाग निकले, बच्चों को गेट से कूदते देख कर्मचारी शोर मचाते हुए पीछा करने दौड़ा, लेकिन बच्चे सड़क से उस पार निकलकर भागते चले गए। 8 जबलपुर में अब नए नए क्षेत्र से कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे है, आज जबलपुर के गढ़ाफाटक क्षेत्र से एक महिला व उनक ा बेटा कोरोना पाजिटिव पाया गया है. मां-बेटे के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद यहां पर हड़कम्प मच गया है. जिसका एक कारण यह है कि गढ़ाफाटक घना इलाका है जिसके चलते लोगों में दहशत व्याप्त है. जिला अस्पताल विक्टोरिया की ट्रू नेट स्क्रीनिंग से सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट में गढ़ा फाटक जवाहरगंज वार्ड निवासी महिला उम्र 45 वर्ष व उनका बेटा उम्र 18 वर्ष पाजिटिव पाया गया है. मां-बेटे के पाजिटिव पाए जाने के बाद गढ़ाफाटक क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है, 9 शहर की सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। जहां देखो वहां कचरा ही कचरा नजर आता है पर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट कठौंदा में कचरे की कमी पड़ रही है । रिहायशी इलाकों से लेकर नर्मदा तट कचरे से पटे हैं। सफाई व्यवस्था बेपटरी हो रही है। इतने बाद भी शहर का कचरा आधारित बिजली घर बंद पड़ा है। उसे चलाने के लिये कचरे की कमी बताई जा रही है। यही बिजली घर स्वच्छता सर्वे में नगर निगम की नाक बचाता है। 10 आगामी 6 जुलाई से श्रावण मास की शुरूआत हो जाएगी। शहर में श्रावण मास पर विभिन्न आयोजन संपन्न होते हैं जिनमें भारी भीड़ उमड़ती है। श्रावण मास में एक सोमवार को ग्वारीघाट से लेकर कैलाश धाम मटामर तक कांवड़ा यात्रा निकाली जाती है। इस बार की कांवड़ यात्रा पर कोरोना की काली छाया का साया है। इस सबंध में आयोजन समिति के जगत बहादुर ङ्क्षसह अन्नू, नीलेश रावल और शिव यादव ने बताया कि यात्रा का क्रम न टूटे इस पर विचार चल रहा है। सीमित संख्या में कांवडियों को शामिल कर यात्रा निकालने की अनुमति मंागी जाएगी। 11 शहर के डुमना एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं के विस्तार पर कोरोना का ग्रहण अभी जारी है। शहर से पहले ही चुनिंदा विमान सेवाएं हैं, उस पर वे भी बंद हैं, ऐसे में हवाई यात्रियों को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है। शहर की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने वाली नई उड़ानों के पंख नहीं लग पा रहे हैं। कोरोना काल में मार्च माह के अंतिम सप्ताह से बंद एयरपोर्ट से सेवाएं शुरू हुए अभी एक माह हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी हैदराबाद, कोलकाता की उड़ान बंद ही हैं, जबकि दो दिन पूर्व ही मुंबई के लिए विमान सेवा शुरू हुई है।