क्षेत्रीय
11-Apr-2023

जबलपुर में चेरीताल स्थित शराब दुकान हटाने को लेकर लगातार लंबे समय से विरोध जारी है। जिसको लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने सीएम का पुतला दहन किया। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों सहित कांग्रेस पार्टी ने मिलकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि चेरीताल स्थित शराब दुकान के नजदीक 14 मीटर दूरी पर मंदिर है। बावजूद इसके शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है। जो कि आबकारी नीति के द्वारा बनाए गए नियम का उल्लंघन है। लार्डगंज थाना पुलिस ने चाकू लेकर किसी वारदात को अंजाम में खड़े युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन पत्ती चौक जहांगीराबाद में एक युवक चाकू लेकर खड़ा हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी हैं मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए जबलपुर में भी कोविड-19 की मॉकड्रिल की गयी। CMHO का कहना है कि समय-समय पर वेंटिलेटर को स्टाफ चेक करता रहता है इसके अलावा दवाइयां भी भरपूर उपलब्ध है। और बोटों द्वारा भारी मात्रा में किया रहा है जिससे आस पास के ग्रामीणों की जमीनों पर अवैध रास्ता बना कर उनको डरा धमका के परेशान किया जा रहा है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसको लेकर ज्ञापन दिया गया। मस्जिद की प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड गयी जिसके चलते जमकर उठापटक शुरू हो गई मामले में एक पक्ष ओमती थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय के द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्ति जनक बयान के बाद राजनीति ने तूल पकड़ लिया हैइसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के द्वारा मालवीय चौक में कैलाश विजयवर्गीय के विरोध में प्रदर्शन करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलसचिव के कार्यालय में घुसकर देवेंद्र छात्रावास के सोमदत्त अभिनव और सुरेंद्र कुशवाहा ने जान से मारने की धमकी दी और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। सिविल लाइन पुलिस ने सुरेंद्र सोमदत्त और अभिनव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।


खबरें और भी हैं