फिल्म में आलिया को फिर कास्ट करने पर ट्रोल हुए करण जौहर आलिया-रणवीर के फर्स्ट लुक टेस्ट की फोटो शेयर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के लिए आलिया-रणवीर के फर्स्ट लुक टेस्ट की फोटो शेयर की। हालांकि सोशल मीडिया पर इस फोटो पर यूजर्स करण जौहर को एक बार फिर अपनी फिल्म में आलिया को कास्ट करने को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने फोटो पर कमेंट किया- करण आप किसी रानी की तलाश में नहीं थे। आप सिर्फ आलिया को कास्ट करना चाहते थे। वहीं एक यूजर ने लिखा- रणवीर की पर्सनालिटी काफी क्लासी है। फिल्म में उनपर ये गुंडे का लुक बिल्कुल सूट नहीं कर रहा है। एक यूजर ने लिखा- ये जोड़ी बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही है। फर्स्ट लुक टेस्ट के बाद आपको दूसरे ऑप्शन तलाशने चाहिए थे। सत्य प्रेम की कथा की कमाई में दूसरे दिन गिरावट कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म सत्य प्रेम की कथा ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 7.19 करोड़ रुपए की कमाई की। पहले दिन के हिसाब से दूसरे दिन का कलेक्शन थोड़ा कम रहा। फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ कमाए थे। इस तरह फिल्म ने दो दिनों में 16.44 करोड़ की कमाई कर ली है। महाकालेश्वर मंदिर जाने को लेकर हुई ट्रोलिंग पर सारा बोलीं एक्ट्रेस सारा अली खान बीते दिनों उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। दर्शन के बाद एक्ट्रेस ने वहां की कई तस्वीरें शेयर की इन तस्वीरों को लेकर सारा को काफी ट्रोल किया जा रहा था। हालांकि अब इस मामले पर सारा का रिएक्शन सामने आया है। एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि यह उनकी पर्सनल च्वाइस है कि वो कहां जाना चाहती हैं। साथ ही वो इस तरह की बातों पर अपना ध्यान नहीं देती हैं। दरअसल सारा की मां अमृता सिंह हिंदू हैं जबकि उनके पिता सैफ अली खान मुस्लिम हैं। एफिल टावर के सामने मस्ती करती नजर आईं एक्ट्रेस 49 साल की करिश्मा कपूर इन दिनों पेरिस में अपनी छुट्टियां बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एफिल टावर के सामने मस्ती करती हुई नजर आईं। वीडियो में करिश्मा ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं।