मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के यहां करोड़ों की अघोषित संपत्ति मिली है । उनकी 13 साल की नौकरी के हिसाब से यह संपत्ति करीब 300 गुना से भी ज्यादा है । गुरुवार सुबह हेमा मीणा के यहां लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की जिसमें अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं । लोकायुक्त ने भोपाल से लगे उनके बिलखिरिया स्थित आवास फार्म हाउस और ऑफिस पर छापामार कार्रवाई करते हुए सर्चिंग की । इस दौरान अब तक करीब 7 करोड रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली है । प्रॉपर्टी के साथ बिलखिरिया स्थित फार्म हाउस पर 100 से ज्यादा डॉग्स गिर साहीवाल नस्ल की गाय भी मिली है । जिनकी कीमत लाखों रुपए है इतना ही नहीं उनके इस घर में 30 लाख रूपए की एलईडी भी मिली है । और खेती किसानी की हार्वेस्टर मशीन से लेकर तमाम उपकरण मिले हैं ।