1 कोरोना वायरस महामारी के बीच केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है. इसके तहत अब सभी पेंशनभोगी एक अहम प्रमाण पत्र 31 दिसंबर तक जमा करा सकेंगे.दरअसल, पेंशनभोगी अपना जीवन प्रमाणपत्र एक नवंबर से 31 दिसंबर के बीच जमा करा सकते हैं. कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने यह घोषणा की. इससे पहले पेंशन जारी रखने के लिए जीवन प्रमाणपत्र सिर्फ नवंबर माह में जमा कराया जा सकता था 2 कोरोना संकट में बेरोजगार हुए औद्योगिक कामगारों के लिए सरकार ने बहुत अच्छी खबर दी है। श्रम मंत्रालय ने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत राहत बढ़ाने के फैसले को अधिसूचित कर दिया है। इससे ईएसआईसी के सदस्य कर्मचारियों को करीब 50 फीसदी अनएम्प्लॉयमेंट बेनिफिट देने का रास्ता साफ हो गया है। इस निर्णय से करीब 40 लाख कामगारों को फायदा हो सकता है। सरकार ने नियमों को लचीला बनाते हुए यह तय किया था कि कि कोरोना संकट में नौकरी गंवा चुके औद्योगिक कामगारों को तीन महीने तक 50 फीसदी तक अनएम्प्लॉयमेंट बेनिफिट के रूप में दिया जाएगा। 3 दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी अमेरिका का बजट घाटा चालू बजट वर्ष के पहले 11 माह में 3,000 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। वित्त विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमेरिका सरकार को कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए बड़ी राशि खर्च करनी पड़ी है, जिससे असर बजट घाटे पर पड़ा है। महामारी की वजह से अमेरिका में लाखों नौकरियां चली गई हैं। दुनिया में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले अमेरिका में ही हैं। 4 इस सप्ताह भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 542.01 बिलियन डॉलर का रहा है। यह अब तक का उच्चतम स्तर है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बीते चार सितंबर को समाप्त सप्ताह में 58.2 करोड़ डॉलर बढ़ा है। रिजर्व बैंक से मिली जानकारी के अनुसार, इसी के साथ अपना फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 542.01 बिलियन डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बीते 28 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.88 बिलियन डॉलर बढ़कर 541.43 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया था। 5 भारतीय रिजर्व बैंक जुलाई में डॉलर का शुद्ध लिवाल रहा है। केंद्रीय बैंक के मासिक बुलेटिन के अनुसार जुलाई में उसने हाजिर बाजार से शुद्ध रूप से 15.97 अरब डॉलर खरीदे। आंकड़ों के अनुसार जुलाई में केंद्रीय बैंक ने 16.90 अरब डॉलर की खरीद की। इस दौरान उसने 93 करोड़ डॉलर की बिकवाली की। पिछले साल समान महीने यानी जुलाई, 2019 में रिजर्व बैंक डॉलर का शुद्ध बिकवाल रहा था। उस समय रिजर्व बैंक ने 1.59 अरब डॉलर की खरीद की थी, जबकि 1.68 अरब डॉलर बेचे थे। 6 वित्त मंत्रालय ने बताया कि रेहड़ी-पटरी वालों की मदद के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अब तक 90 प्रतिशत से अधिक ऋण मंजूर किया है. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुये लगाये गये लॉकडाउन के बाद इन लोगों को इससे अपना कामकाज फिर शुरू करने में मदद मिलेगी. केंद्र सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालो कें लिए आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना एक जून को शुरू की थी. इससे कोविड-19 से प्रभावित गरीब रेहड़ी-पटरी वालों को अपनी आजीविका की गतिविधियों को फिर शुरू करने में मदद मिलेगी. 7 एपल ने दुनिया का पहला फ्लोटिंग रिटेल मोबाइल स्टोर का उद्घाटन किया। यह स्टोर डोम (गुंबद) के आकार का है और पानी पर तैरता रहता है। कंपनी के मुताबिक नए स्टोर का डिजाइन रोम के पैंथियॉन से इंसपायर्ड है। इसमें 150 कर्मचारी हैं, जो दुनियाभर के 23 भाषाओं में माहिर हैं। स्टोर सिंगापुर के एपल मरीना सैंड्स पर स्थित है। यह स्थान सिंगापुर के सबसे आइकोनिक स्थानों में से एक है। 8 साइरस मिस्त्री को टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटाने को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे टाटा संस और शापूरजी पालनजी ग्रुप एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। इस बार मामला शापूरजी ग्रुप की ओर से टाटा संस के शेयरों को गिरवी रखने का है। शापूरजी ग्रुप के इस कदम पर रोक लगाने के लिए टाटा संस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़ा शापूरजी पालनजी ग्रुप इस समय नकदी संकट का सामना कर रहा है। 9 जीएसटी काउंसिल की 42वीं बैठक को टाल दिया गया है. 19 सितंबर को तय बैठक अब अक्टूबर में होेगी. आगामी 5 अक्टूबर को बैठक होने की उम्मीद है.दरअसल, केंद्र ने पिछले महीने फैसला किया था कि जीएसटी काउंसिल की 41वीं और 42वीं बैठक 27 अगस्त और 19 सितंबर को होगी. हालांकि, उस समय तक संसद के मॉनसून सत्र पर फैसला नहीं हुआ था. लेकिन अब मॉनसून सत्र चलने की वजह से इसे 5 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है. 10 भारत में इस वर्ष जुलाई माह में औद्योगिक उत्पादन में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल, कोविड-19 महामारी की वजह से भारत के कारखानों के उत्पादन की क्षमता पर साल-दर-साल के आधार पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ा है. ताजा आंकड़े बताते हैं कि जुलाई माह में औद्योगिक उत्पादन में 10.4 प्रतिशत की गिरावट आई है.