राष्ट्रीय
29-Jun-2021

पुलवामा में SPO सहित पूरे परिवार की हत्या जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने रविवार रात एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर फयाज अहमद भट और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में घायल उनकी 21 साल की बेटी रफिया ने भी सोमवार सुबह करीब 4 बजे दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने फयाज के 10 महीने के पोते पर भी रहम नहीं दिखाया और उसे जमीन पर पटक दिया। अहमदाबाद में हिट एंड रन अहमदाबाद में शिवरंजनी चौराहे के पास सोमवार देर रात एक कार ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूर परिवार को कुचल दिया। इनमें पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चों और उनके पिता को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत गंभीर है। हादसे के बाद कार में सवार चार युवक मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।बताया जा रहा है कि दो कारों के बीच रेस लगी हुई थी। इसी दौरान ओवरटेक करते समय दूसरी कार फुटपाथ पर चढ़ गई, जिसकी चपेट में यह परिवार आ गया। सरकार की नई योजना केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत ने इथेनॉल आधारित 'फ्लेक्स फ्यूल इंजन' को अनुमति देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना को शुरू करने जा रहे हैं और तीन महीने के अंदर इसे लॉन्च किया जाएगा। इससे पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से बड़ी राहत मिलेगी। सिप्ला को मॉडर्ना की वैक्सीन के आयात को मंजूरी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सिप्ला को मॉडर्ना की वैक्सीन के आयात को मंजूरी दे दी है। सिप्ला ने वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए इसके आयात और मार्केटिंग की इजाजत मांगी थी। सरकार जल्द इस फैसले का ऐलान कर सकती है। अमेरिका में इतिहास का सबसे गर्म दिन अमेरिका में इन दिनों रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है। कई इलाकों में दिन का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया तो मौसम विभाग ने इसे खतरनाक और असामान्य बताया है। पोर्टलैंड के ऑरेगॉन में तो रविवार को पारा 44.4 डिग्री तक पहुंच गया। यह इतिहास का सबसे गर्म दिन है। संसद का मानसून सत्र अगले महीने कोरोना के बीच संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलने के आसार हैं। कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स (CCPA) ने इसकी सिफारिश की है। करीब एक महीने के सत्र में 20 बैठकें होंगी। शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 186 अंक यानी 0.35% की गिरावट के साथ 52,550 अंक पर रहा। एनएसई निफ्टी 66 पॉइंट यानी 0.42% कमजोर होकर 15,748 पॉइंट पर बंद हुआ। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली हुई। मौसम शुष्क व गर्म रहने के आसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम लगभग शुष्क व गर्म रहने वाला है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो बिहार के अररिया, सुपौल, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया के अलावा पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश गतिविधियां जारी रहेंगी.


खबरें और भी हैं