मनोरंजन
09-Jul-2022

अक्षय की नई फिल्म से पहला लुक जारी Akshay Kumar की एक नई फिल्म 'कैप्सूल गिल का पहला लुक जारी अक्षय की नई फिल्म से पहला लुक जारी अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक नई फिल्म से पहला लुक जारी किया गया है. इस लुक में खिलाड़ी कुमार सरदार बने नजर आ रहे हैं. हालांकि फिल्म का नाम अभी तक कंफर्म नहीं है. सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि फिल्म का नाम 'कैप्सूल गिल (Capsule Gill)' रखा गया है. हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग पूरी आलिया भट्‌ट ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग पूरी कर ली है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर गैल गेडोट और क्रू के साथ कुछ फोटोज शेयर की है। साथ ही गैल ने भी आलिया के साथ सेल्फी को रीपोस्ट कर बहुत सारा प्यार दिया है। नेटफ्लिक्स की फिल्म में आलिया, गैल और जेमी डोर्नन के साथ नजर आएंगी। टेल इट लाइक ए वुमेन' का पहला पोस्टर शेयर जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) ने अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म 'टेल इट लाइक ए वुमेन' (Tell It Like A Women) का पहला पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में मार्गेरिटा बाय, ईवा लोंगोरिया, कारा डेलेविंगने, ऐनी वतनबे, जेनिफर हडसन और मार्सिया गे हार्डन की तस्वीरों के अलावा उनकी भी एक तस्वीर थी. इसे शेयर करते हुए जैकलीन ने फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद कहा है. यह एक एंथोलॉजी फिल्म है, जिसे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की 8 महिला फिल्ममेकर्स ने डायरेक्ट किया है. फ्रांस में छुट्टियां मना रहे एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद (Saba Azad) इन दिनों फ्रांस में छुट्टियां मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनके वेकेशन की फोटो-वीडियो जमकर वायरल हो रही है. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो अपने कथित बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फ्रांस की सड़कों पर लॉन्ग ड्राइव इंज्वॉय करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में ऋतिक कार ड्राइव कर रहे हैं हालांकि वीडियो में दोनों का ही फेस नजर नहीं आ रहा है.


खबरें और भी हैं